*श्रद्वाजंली* कर्म,निष्ठा,व संघर्ष का संगम थी विन्द्रा देवी पीपलपानी संस्कार में सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धाजंली

ख़बर शेयर करें

*लालकुआं*/
आध्यात्मिक जगत की महान् विराट विभूति ,लोक मंगलकारी कर्मो का सृजन करके निष्काम कर्म की प्रेरणा देकर जीवन पथ को निर्मल आभा से सवांरकर करूणा की दिव्य छाया बरसाने वाली कर्म ही जिनका महान् आर्दश था ,दया ही जिनका परम धाम था ,अलौकिक सत्ता के प्रति हर पल जिनका रूझान था जो मानवीय रूप में साक्षात् करूणा की मूर्ति थी ,आत्मा की अमरता व शरीर की नश्वरता को जो भलि भांति जानती थी, देवभूमि व यहां के तीर्थ स्थलों के प्रति जिनके हदय में अपार श्रद्वा थी समय समय पर जिनका पर्दापण देवकार्यो में होता रहता था ,वो सरल हृदय ममता व करूणा की साक्षात् मूर्ति श्रीमती विन्द्रा देवी के पीपलपानी संस्कार में सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर नम आखों से उन्हें श्रद्धाजंली अर्पित की

यहां के जनमानस में उनके प्रति गहरी श्रद्वा थी श्रीमती विन्द्रा जी का आत्मिक रूप से मिलना जुलना उनके विशाल हृदय की विराटता को झलकाता था सरल से भी सरल ममतामयी विन्द्रा देवी जी ने अपनी जीवन साधना को निष्काम कर्मयोगी की तरह जिया वे सच्चे अर्थो में दरियादिली की जीती जागती मिशाल थी, ईश्वर से उनका अमिट लगाव था ।उनकी सादगी ,विनम्रता स्नेहशीलता आदरणीय थी। *

यह भी पढ़ें 👉  सर्वशक्तिमान मोबाइल

कुल मिलाकर लालकुआं निवासी स्व० श्री श्याम मनोहर श्रीवास्तव जी की धर्म पत्नी स्व० श्री विन्द्रा श्रीवास्तव जी का जीवन सफर धार्मिक व सामाजिक कार्यो में बीता उनकी जहां ईश्वर के प्रति गहरी आस्था थी, वही समाजसेवी के क्षेत्र में भी वह समर्पित रही। उनका जीवन अथक सघंर्षों की गाथा रही है।जो आज के समाज के लिए महान् आर्दश है। यहां के धार्मिक स्थलो व शक्तिपीठों के प्रति उनकी अटूट आस्था थी। गरीबों के दुख दर्द में सदा ही सहायक रहने वाली ममता की यह मूर्ति सदा ही स्मरणीय रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नेत्रपीठ के रुप में प्रसिद्ध है मुंगेर का चंडिका स्थान

लालकुआं निवासी समाज सेवी आदित्य श्रीवास्तव अनिल श्रीवास्तव राजू की माताजी व युवा भाजपा नेता प्रंयाशु श्रीवास्तव की दादी का निर्मल व्यवहार सदैव स्मरणीय रहेगा वे सदा यादों की महक में जीवित रहेगी

यह भी पढ़ें 👉  रानी दुर्गावती-जिनकी भीषण ललकार से मुगल भी थर्राते थे

उनके पीपलपानी संस्कार में आज पूर्व विधायक नवीन दुम्का, भाजपा युवा मोर्चा के नेता बाबी सम्बल संजीव शर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चन्द्र सिंह पूर्व चैयरमैन पवन चौहान विनोद श्रीवास्तव किशन भट्ट  सुरेन्द्र लोटनी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भुवन पाण्डेय मुकुल दीपू नयाल आर्या सोनू सुयाल पंकज पाण्डेय अरुण जोशी गौरव कपूर चेतन भट्ट गंगा पाठक आनन्द रजवार विनय रजवार सहित अनेकों ने श्रद्वांजली अर्पित की

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad