एडाद्यौ मंदिर में विशाल हवन व भण्डारे के साथ श्री शिव महापुराण कथा का विराम

ख़बर शेयर करें

 

मनान क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर ऐड़ाद्यौ महादेव मंदिर में आज श्री शिव महापुराण कथा का विराम हो गया है विराम दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर आयोजित विराट हवन यज्ञ में लोक कल्याण लोकमंगल के लिए अनेकों भक्तों ने आहुतियां प्रदान की इस अवसर पर यज्ञाचार्यो ने यज्ञ की महत्ता पर विस्तार के साथ प्रकाश डाला तथा कहा कि मनुष्य को सदैव यज्ञ करते रहना चाहिए यज्ञ से देवता सदैव प्रसन्न रहते है

श्री दक्षिणी कैलाश आश्रम ऐड़ाद्यौ बिन्देश्वरी शिव महादेव मंदिर ऐड़ाद्यौ में पूर्णहुति कार्यक्रम में अनेक संतों महात्माओं ने भक्तों सज्जनों ने प्रतिभाग किया गया है।
महंत विश्वंभर गिरी महाराज जी के दिशानिर्देशों में एवं महंत हरीगिरी महाराज जी की अध्यक्षता में आयोजित यज्ञ में यजमान श्री हरीश चंद्र जोशी एवं श्री मोहन सिंह भण्डारी जी सपत्नीक के साथ ही क्षेत्रीय सम्मानित जनता, भक्तों, श्री देवी दत्त जोशी, दीनदयाल शर्मा,राजन पाण्डे, सोनू पाण्डे,पूरन चन्द्र सनवाल, कपिल सनवाल, भुवन चंद्र पाण्डे, बंशीधर छिमवाल,मोहन चन्द्र पाण्डे,ऊषा पाण्डे, श्रीमती कौशल पाण्डेय(लोकगायिका)कमला उप्रेती, गीता पाण्डे,जीवन उप्रेती,तारा उप्रेती,पूरन पंत, गीता सनवाल,महेश बोरा, शिव गिरी,मदन जोशी, ब्यास श्री मोहन चन्द्र पाठक कथावाचक एवं उनके साथी, अन्य महंत बागेश्वर, महन्त बिन्दुखत्ता, कौसानी के महंत, महंत देवस्थल, श्रद्धेय अनेक संतों भक्तों ने भड़ारा में पुन्य प्रसाद प्राप्त कर जीवन सफल किया।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad