श्री आनंद आश्रम बाबा नीब करोरी वृद्धाश्रम द्वारा वृद्ध महोत्सव का भव्य आयोजन

ख़बर शेयर करें

 

श्री आनंद आश्रम बाबा नीब करोरी वृद्धाश्रम द्वारा वृद्ध महोत्सव का भव्य आयोजन इंद्रा गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम,गोलापार में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ नीलेश आनंद भरणे जी( आई जी कुमाऊं मंडल ),अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती बेला तोलिया जी ( जिला पंचायत अध्यक्ष), श्री शिव कुमार अग्रवाल जी (संस्थापक अध्यक्ष कुमार उद्योग समूह ), रहे। अति विशिष्ट अतिथि गार्गी जी विशिष्ट अतिथि श्री प्रमोद तोलिया जी प्रताप सिंह बिष्ट जिला अध्यक्ष नैनीताल रहे। कार्यक्रम में बुजुर्गों के लिए हुनर और खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 450 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। खेलों में बुजुर्गों के लिए ५० मीटर,१०० मीटर,२०० मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। साथ ही कबड्डी, रिले दौड़,नींबू चम्मच दौड़, योग,रैंप वॉक और गायन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। भिन्न भिन्न खेलों में प्रतिभाग कर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि महोदय ने भव्य कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की और संस्था अध्यक्ष राज्य पुरस्कार विजेता तीलू रौतेली श्रीमती कनक चंद जी के प्रयासों की भी मुक्तकंठ से प्रशंसा की। और भविष्य में ऐसे ही कार्यक्रम करते रहने और समाज में एक प्रेरणाश्रोत बनने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई प्रेक्षित की। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती कनक चंद जी ने आए हुए सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगिजनो को भी धन्यवाद प्रेक्षित किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन श्री हेमंत बिष्ट जी, श्री प्रदीप उपाध्याय जी और श्री दीपांशु कुंवर जी हर्षवर्धन पांडे जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुरेश पांडेय जी(सहायक निदेशक खेल) द्वारा की गई। कार्यक्रम का निदेशन और संचालन श्रीमती कनक चंद द्वारा किया गया। उद्घाटन के अवसर पर मार्च पास का नेतृत्व ओलंपियन राजेंद्र सिंह रावत,राष्ट्रीय खिलाड़ी हरीश सिंह भाकुनी एवम सुरेश चंद्र पांडेय जी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में विशेष रूप से एम बी पी जी कॉलेज के रोवर रेंजर, एन सी सी कैडेट, एन एस एस स्वयं सेवक,लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के रोवर रेंजर ने सहयोग किया।हल्द्वानी स्टेडियम से आए हुए विभिन्न खेल प्रशिक्षकों द्वारा प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई। मैदानी कार्यक्रमों का संचालन नरेंद्र साह (पूर्व राज्य सचिव स्काउट गाइड) द्वारा किया गया। २००० से अधिक स्कूली बच्चों ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर वरिष्ट नागरिकों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में श्री मनीष चंद,श्री हरीश भाकुनी ,श्रीमती योगिता बनोला, ममता देवाल,भावना बिष्ट,रोशन बोहरा ,श्रीमती पूजा बोहरा, श्रीमती शांति जीना, श्रीमती कुसुम दिगारी श्रीमती चंपा कोठारी..आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

Ad