जनपद नैनीताल के रामगढ़ ब्लाक में स्थित बसगाँव में इन दिनों श्रीमद् भागवत कथा की धूम मची हुई है श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन से यहां का आध्यात्मिक वातावरण बेहद भक्तिमय हो गया है
पाँचवे दिन की कथा में यहां श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का सुन्दर वर्णन किया गया योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं की अद्भूत कथा को सुनकर श्रद्वालु जन आनन्द विभोर हो उठे।प्रसिद्ध कथा वाचक व्यास पण्डित सुरेश जोशी जी ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल लीलाओं की सुन्दर कथा का वाचन करते हुए पूतना बध सहित अनेकों प्रसंगों व प्रभु की विराट लीलाओं का वर्णन किया पावन कथा में भगवान की दिव्य बाल लीलाओं का वर्णन,नाम करण,माखन चोरी लीला ,गौ माता की महिमां,,पूतना वध,शकटाशुर उद्धार,ब्रम्हा का मोह भंग,गो चारण लीला, गोपी लीला, कालीय नाग मर्दन की कथा एवं गिरराज पूजन,इंद्र का मान मर्दन,,का वर्णन किया
स्थानीय निवासी नीरज सुयाल ने बताया कि यह कथा समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं मंगल कामना के लिए हो रही है जिसमें बसगांव पालड़ी चीनी माटेला कसनोई त्वालेख सुयालगाड़ बिचखाली बड़ी बांज पाथरी टिकुरी रौलखेद सिमराढ़ मयेली ढोकाने सुयालबाड़ी आदि क्षेत्रों से भक्तजन बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें