बिन्दुखत्ता के इस प्रसिद्ध देवी मन्दिर में श्री राम कथा 28 जनवरी से

ख़बर शेयर करें

 

बिन्दुखत्ता । बिनुखत्ता के इन्द्रानगर द्वितीय हाट कालिका मन्दिर में 28 जनवरी से भव्य रामकथा का आयोजन होनें जा रहा है यहां सुन्दर रामकथा का वाचन विद्वान प० पुष्कर शास्त्री जी द्वारा किया जाऐगा कथा को लेकर समूचें क्षेंत्र में विशेष उत्साह है
28 जनवरी को प्रातः 8 बजे गणेश पूजन के बाद 9 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाऐगी दोपहर एक बजे से कथा शुरू होगी जो सांय चार बजे तक चलेगी कथा का यही क्रम प्रतिदिन रहेगा प्रतिदिन आरती प्रसाद वितरण के पश्चात् भजन संध्या का आयोजन होगा 5 फरवरी को कथा विराम दिवस के अवसर नित्य पूजा हवन पूर्णाहूति के पश्चात् दोपहर 12 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन होगा

कहा गया है कि अमृत से मीठा अगर कुछ है तो वह श्री राम का नाम और उनकी कथा है,सत्यता के मार्ग पर चलकर परमात्मा प्राप्त होंते है, मन-बुद्धि, इन्द्रियों की वासना को यदि समाप्त करना चाहते हो तो हृदय में श्री राम की भक्ति की ज्योति को जलाना पड़ेगा।
यह समस्त संसार राममय है राम ही हमारे जीवन का आधार है राम के बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है श्रीरामकथा महान् ज्ञान यज्ञ है। यह मानवीय जीवन को भक्तिमय बना देता है
मंदिर से जुड़े भक्तजनों ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा सुननें का अनुरोध किया है .

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad