श्री राम सनातन धर्म का आधार : पूरन रजवार

ख़बर शेयर करें

 

श्री राम की सेवा से ही होती है सच्चें आनन्द की प्राप्ति
लालकुआं/ रंगमंच के वरिष्ठ कलाकार आदर्श रामलीला कमेटी के संचालक पूरन सिहं रजवार ने कहा श्री राम के बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है राम ही जीवन के आधार हैं उन्होंने कहा जो प्राणी श्री राम की शरणागत है उसे स्वप्न में भी लेशमात्र दुख नहीं होता वह सतांपों से मुक्त है।

अपने संचालन सम्बोंधन में श्री रजवार ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा जीवन में मर्यादा व कर्तव्य का स्थान सबसे ऊचाँ है। और इस ऊंचाई का ज्ञान हमें श्री राम की लीला से प्राप्त होता है जीवन पथ के हर संकट का समाधान श्री राम का नाम है। राम नाम ही जीवन की सार्थकता है नगर के अम्बेडकर पार्क में क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा आयोजित रामलीला के सचांलन में श्री रजवार अपनी अहम् भूभिका अदा कर रहे है। वे कहते है प्रभु श्रीराम का जीवन चरित्र सत्य पथ की सीख देता है।इसलिए मनुष्य को समस्त बुराईयों से बचते हुए सदा अच्छे व सच्चे मार्ग पर चलना चाहिए यही जीवन की सार्थकता है। इसी में जीवन का आनन्द है। राम सेवा से बढकर आनन्द और कही नहीं

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad