सार्थक प्रयास चौखुटिया के युवाओं में जोश

ख़बर शेयर करें

रिपोर्टर: कैलाश पुजारी
चौखुटिया/कई वर्षों से शिक्षा क्षेत्र में काम कर रहा अद्भुत पहले सार्थक प्रयास चौखुटिया के सौजन्य से जो पुस्तकालय खोला गया है, उसका जनमानस द्वारा भरपूर लाभ दिया जा रहा है, चौखुटिया से दूर गैरसैण द्वाराहाट आदि क्षेत्रों से भी लोग इधर आ रहे हैं, बच्चों के साथ-साथ बुजुर्गों का ध्यान भी यह पुस्तकालय आकर्षित कर रहा है, आजकल पुस्तकालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय बच्चे अपने अपने विषयो की कोचिंग ले रहे हैं। यहां तक की जो कॉलेज के छात्र देहरादून दिल्ली आदि से पहाड़ छुट्टियां मनाने आ रहे हैं वह भी अपना बहुमूल्य समय पुस्तकालय में किताबें पढ़कर व ग्रुप डिस्कशन कर अपना ज्ञान बढ़ा रहे। युवा शिक्षक अमृत महेश्वरी जो स्वयं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के साथ-सा पुस्तकालय को अपना बहुमूल्य समय देकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं, युवा शिक्षक मृदुल मंमगाई इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर अपना बहुमूल्य समय बच्चों को शिक्षा देने में लगा रहे हैं। अपूर्वा रावत देहरादून से शिक्षा अर्जित ‌कर रही हैं जो कि आजकल पुस्तकालय में आकर किताबों का ज्ञान अर्जित का बच्चों को पढ़ा रही हैं, पुस्तकों से प्रेम करने व एकांत में पकड़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए सार्थक प्रयास पुस्तकालय एक वरदान से कम साबित नहीं हो है।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad