सॉफ्टवेयर इंजीनियर हर्ष पन्त का नार्वे ( यूरोप ) स्थित टाटा गुप की टीसीएस कम्पनी के लिए हुआ चयन, शुभ चिन्तकों से बधाई मिलने का सिलसिला जारी

ख़बर शेयर करें

 

+ धामी सेना के प्रदेश अध्यक्ष तरुण पन्त के सुपुत्र हैं हर्ष पन्त

+ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने भी पुत्र हर्ष के चयन पर तरुण पन्त को दी बधाई

हल्द्वानी ( नैनीताल ) ।
हल्द्वानी निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हर्ष पन्त का नार्वे ( यूरोप ) स्थित टाटा ग्रुप की बड़ी कम्पनी टीसीएस के लिए चयन हुआ है। हर्ष के चयन पर उनके परिजनों, मित्रों एवं शुभचिन्तकों में खुशी की लहर है।
उनके चयन और उज्जवल भविष्य के लिए हर तरफ से बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
हर्ष पन्त, हल्द्वानी निवासी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं वर्तमान में धामी सेना के प्रदेश अध्यक्ष तरुण पंत के सुपुत्र हैं। हर्ष पंत का नार्वे (यूरोप) स्थित टाटा ग्रुप की कंपनी टी सी एस के लिए चयन होने पर उनके पिता, तरुण पन्त को शुभ चिन्तकों व मित्रों की ओर लगातार मिल रही बधाइयों का क्रम जारी है।
इसी क्रम में शुक्रवार को उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने भी श्री तरूण पन्त को बेटे का बड़ी प्रतिष्ठित कम्पनी में चयन होने पर दूरभाष पर बधाई दी तथा हर्ष के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
बता दें कि वर्तमान में हर्ष पंत सॉफ्ट वेयर इंजिनियर के रूप में टाटा ग्रुप की टी सी एस कम्पनी, नोएडा में कार्यरत हैं । हर्ष पंत के नॉर्वे के लिए चयन होने पर श्री तरुण पन्त के परिवार में खुशी का माहौल है।