हल्दूचौड़ चौकी के प्रभारी सोमेंद्र सिंह ने पढ़ाया सुरक्षा का पाठ, कहा- किसी भी अपराध और घटना की तत्काल दें जानकारी

ख़बर शेयर करें

 

पुलिस की पाठशाला:
हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट
हल्दूचौड़।
दुमकाबंगर उमापति स्थित इंद्रा एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को लालकुआं पुलिस ओर से पुलिस की पाठशाला का आयोजन हुआ। हल्दूचौड़ के चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह और कोतवाली लालकुआं के ट्रैफिक इंचार्ज योगेश सक्सेना ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे पुलिस से डरे नहीं, बल्कि पुलिस को अपना मित्र समझें पुलिसकर्मी भी समाज के बीच से ही आते हैं। अगर हम अपनी समस्या को साझा नहीं करेंगे तो अपराध बढ़ेगा। पाठशाला में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के बच्चों को साइबर क्राइम से बचने के उपाय ड्रग्स और अल्कोहल से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में बताया गया साथ ही ट्रैफिक रूल्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ इस जानकारी को समझा इस दौरान बच्चों से बीच-बीच में प्रश्न पूछे गए बच्चों ने प्रश्नों का उत्तर बड़े उत्साह से दिया कार्यक्रम का संचालन भावना भट्ट ने किया समापन इंदिरा अकैडमी स्कूल की प्रधानाचार्य कमला जोशी द्वारा किया गया इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक उमाशंकर जोशी अध्यापिका आशा पवार कुसुम लता दुमका ,रितेश दुमका गिरधर सिंह , जैनेन्द्र जोशी मीनाक्षी सेठ ,शिवानी कबड़वाल आदि उपस्थित रहे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad