विशेष स्वच्छता सप्ताह को लेकर बैठक

ख़बर शेयर करें

 

हल्दूचौड़। यहां नगर पंचायत के सभागार में आयोजित विशेष स्वच्छता सप्ताह को लेकर आयोजित बैठक में तय किया गया कि लालकुआं नगर एवं यहां से लगी विभिन्न कॉलोनी और हल्दूचौड़ में आगामी 18 जून को बृहद स्वच्छता अभियान चलाने के लिए 2 जॉन एवं 4 सेक्टरों का गठन किया गया, जिसके लिए जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए, जोनल मजिस्ट्रेट में तहसीलदार सचिन कुमार और सामान्य प्रबंधक दुग्ध संघ निर्भय नारायण सिंह, इसके अलावा इओ राहुल कुमार सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी शिप्रा जोशी, उप खंड अधिकारी विद्युत संजय प्रसाद और वीडियो दीवान सिंह कन्याल सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए। बैठक में तय किया गया कि आगामी 18 जून की प्रातः 7 बजे से बृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जोकि दोपहर तक चलेगा, उक्त कार्यक्रम को व्यापक रूप देने के लिए सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ, व्यापार मंडल लालकुआं, व्यापार मंडल हल्दूचौड़, भारत तिब्बत सीमा पुलिस की स्थानीय बटालियन समेत क्षेत्र के तमाम स्वयंसेवी संस्थाओं और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों को स्वच्छता कार्यक्रम के लिए जिम्मेदारी दी गई। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे।
बैठक के दौरान तहसीलदार सचिन कुमार, नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी राहुल कुमार सिंह, कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी, उपखंड अधिकारी विद्युत संजय प्रसाद, भारत तिब्बत सीमा पुलिस के असिस्टेंट कमांडेंट अशोक कुमार सिंह, संदीप कुमार, सेंचुरी पेपर मिल के अधिकारी भारत पांडे, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, हल्दूचौड़ के अध्यक्ष चंदू खोलिया, महामंत्री रिम्पी बिष्ट, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट, योगेश दुम्का, नैनीताल दुग्ध संघ के अधिकारी पान सिंह खत्री, खंड विकास अधिकारी दीवान सिंह कन्याल, रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा, संजय सिंह, नगर पंचायत वरिष्ठ सहायक भुवन चंद्र जोशी, कामेश भंडारी, मनोज बर्गली, सोनू भारती, गोपाल खत्री, नगर पंचायत के सभासद हेमंत पांडे, दीपक बत्रा, योगेश उपाध्याय, धन सिंह बिष्ट, सहित भारी संख्या में तमाम विभागों एवं संस्थानों के पदाधिकारी मौजूद थे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad