+ शिविरों में जन समस्याओं की सुनवाई के साथ ही किया जाएगा त्वरित समाधान
+ विभागों द्वारा प्रदर्शनी के जरिये क्षेत्रीय जनता को दिलाया जाएगा सरकारी योजनाओं का लाभ
नैनीताल /भीमताल ।
16 सितम्बर, 2025 को जिले के सभी विकास खण्डों में विशेष बहुउद्देश्यीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा ।
इन शिविरों में आम जनता की समस्याओं को सुना जाएगा तथा मौके पर ही उनके समाधान की कार्यवाही भी की जाएगी।
शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय प्रदर्शनी के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ भी क्षेत्रीय जनता को प्रदान किया जाएगा।
विकास खण्ड स्तरीय विशेष बहुउद्देश्यीय शिविर के आयोजनों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराए जाने हेतु गुरुवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने अधिकारियों के साथ बैठक कर शिविर के आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन शिविरों में प्रत्येक विभाग की प्रतिभागिता आवश्यकीय है, यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है समय पर उसका अनुपालन हो।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर उप जिलाधिकारी, शिविर के नोडल अधिकारी होंगे। वह सभी विभागों के साथ समन्वय कर शिविर का सफल आयोजन कराएंगे। सह नोडल अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी होंगे, जो क्षेत्रीय जनता को अभी से शिविर के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए प्रचार& प्रसार करेंगे। शिविरों में विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जायेंगे।
ग्राम्य विकास विभाग द्वारा स्वंय सहायता समूहों के उत्पादों के स्टाल,रोजगार मेले का आयोजन सेवायोजन विभाग द्वारा,स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य चैकअप कर दवा दी जाएगी।
बाल विकास विभाग द्वारा लक्ष्मी किट का वितरण, समाज कल्याण द्वारा पेंशन शिविर व विकलांग उपकरण वितरण,कृषि विभाग द्वारा कृषि उपकरण की प्रदर्शनी,उद्यान विभाग द्वारा बीज, कीटनाशक वितरण एवं प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
उरेडा विभाग द्वारा पी०एम० सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। मत्स्य विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार, पंचायत राज विभाग द्वारा जन्म-मृत्यु पंजीकरण एवं राशन कार्ड सुधारीकर,ग्राम्य विकास विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। शिविर में आधार कैम्प भी लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त पशुपालन , शिक्षा,पेयजल विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा भी स्टॉल लगाकर योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग व स्वयं सेवी संस्था एवं सिविल सोसायटी के सहयोग से Blood Donation Camps का भी आयोजन किया जाएगा।
बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, संबंधित विभागों के अधिकारी तथा वर्चुअल के माध्यम से सभी उप जिला अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें