सेंचुरी पेपर मिल परिसर के वर्कर्स कालोनी में स्थित शिवालय में श्रावण मांह के इन दिनों में शिव पूजन से आध्यात्मिक आभा का रंग निखरा हुआ है
इसी क्रम में 30 जुलाई बुधवार को यहाँ पर विशेष रूप से शिव पूजन के साथ – साथ सुन्दरकाण्ड व भण्डारे का भी आयोजन किया जा रहा है इस विशेष धार्मिक आयोजन व सांयकालीन महाआरती में सेंचुरी मिल के सीईओ अजय कुमार गुप्ता व उपाध्यक्ष नरेश चन्द्रा अजय पाण्डे भी भाग लेंगें व सभी के सुख, समृद्धि व मंगलकामना के लिए महादेव का पूजन- अर्चन करेंगे
इस आशय की जानकारी देते हुए शिव भक्त अमरनाथ मिश्रा ने बताया
सावन का यह पवित्र मांह भगवान श्री शिव को समर्पित है उन्होंने कहा वैसे तो महादेव के पूजन के लिए हर पल हर घड़ी सब शुभ ही शुभ है लेकिन श्रावण माह में इनकी पूजा का विशेष आध्यात्मिक महत्व है श्रावण माह में भगवान शिव को समर्पित की जाने वाली पूजा शीघ्र ही फलदाई होती है उन्होंने कहा क्षेत्र की सुख समृद्धि व मंगलकामना को लेकर यहां 30 जुलाई बुधवार को महादेव जी का पूजन अर्चन किया जा रहा है यह कार्यक्रम सभी स्थानीय भक्तों के सहयोग से आयोजित हो रहा है और साथ में सुंदरकांड भंडारे का भी आयोजन होगा उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में उपरोक्त शिवालय में पहुंचकर विशेष धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का सभी भक्तों से आवाहन किया है सभी कार्यक्रम सांयकालीन बेला में होगे
उन्होंने बताया आयोजन की सफलता के लिए उमेश मिश्रा , अवनीश त्यागी अजय सिरोही राजेश राय बृजेश यादव उज्जैन सिंह सुनील उपाध्याय कृपाशंकर मिश्रा मुन्ना पांडे सहित तमाम भक्तजन जान से जुटे हुए है



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें