माँ भद्रकाली धाम- पारदेश्वर महादेव मन्दिर में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

ख़बर शेयर करें

 

+ भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का हुआ मनमोहक गायन- मंचन, झूम उठे भक्तगण
+ आचार्य सतीश लोहनी ने यहाँ सावन के पूरे महिने भर सम्पन्न किये शिव अनुष्ठान

हल्द्वानी, नगर के गौलापार स्थित प्रसिद्ध माँ भद्रकाली धाम- पारदेश्वर महादेव मंदिर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई ।
इस अवसर पर आचार्य सतीश लोहनी के पावन सानिध्य एवं सुखद मार्गदर्शन में नन्हे – मुन्ने बच्चों तथा भक्तगणों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का बड़ा ही मनमोहक गायन व मंचन किया गया ।
आचार्य सतीश लोहनी ने सभी उपस्थित भक्त गणों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी और उनके लिए माँ भद्रकाली तथा भगवान पारदेश्वर महादेव से सुख-समृद्धि व आनन्द की कामना भी की ।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय स्तरीय डांस प्रतियोगिता फायर ऑफ द हिल्स का ग्रैंड फिनाले का यहाँ हुआ आयोजन

उन्होंने उपस्थित भक्त समुदाय को श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं पर अनेक रोचक व ज्ञानवर्धक प्रसंग भी सुनाये।
बताते चले कि आचार्य सतीश लोहनी ने माँ भद्रकाली धाम- पारदेश्वर महादेव मन्दिर में श्रावण मास में पूरे माहभर भगवान शिव के अनेकानेक पवित्र अनुष्ठान सम्पन्न किये ।
इस दौरान आस-पास के क्षेत्रों में भक्ति एव आध्यात्म का दिव्य वातावरण देखा गया ।
आज के श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सतीश जोशी, महिपाल सिंह भोज, दीपक चौपाल, डुंगर सिंह बिष्ट, भगवान सिंह सम्भल, चन्दू पुरोहित, गौरव, सौरभ, तारू पण्डित, रामप्रकाश उपाध्याय समेत अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।