समस्याओं के भंवर जाल में फंसे हैं श्रीलंका टापू वासी 

ख़बर शेयर करें

 

बिंदुखत्ता के श्रीलंका टापू की समस्याएं आज भी महा विकराल है यहां के वाशिंदे समस्याओं के भंवर जाल में रहकर अपने दिन व्यतीत कर रहे हैं यह एक ऐसा छोटा सा गांव है जो बरसात के दिनों में दुनिया से अलग-थलग पड़ जाता है खासतौर से बरसात के दिनों में यह गांव विशेष सुर्खियों में रहता है क्योंकि बरसात के दिनों में लंबे समय तक यह गांव अलग-थलग पड़ जाता है वोट बैंक के रूप में यहां के लोगों का उपयोग तो किया जाता है लेकिन यहां बसे लोगों की समस्याओं के निदान की ओर आज तक किसी ने भी ईमानदारी से प्रयास नहीं किए है यही कारण है कि यह गांव उपेक्षा का घोर दंश झेल रहा है
गौला नदी के पार बसा यह छोटा सा गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है शिक्षा यातायात विद्युत स्वास्थ्य आदि तमाम सुविधाओं से वंचित इस गांव के लोगों को सामान्य सुविधाएं प्राप्त करने के लिए भी गौला नदी पार करनी पड़ती है और बरसात के दिनों में जब नदी का बेग बढ़ जाता है तो यह गांव मुख्यधारा से पूरी तरह अलग हो जाता है उन दिनों यहां की समस्याएं और विकराल हो जाती है
बताया जाता है कि वर्ष 1984 में आई भयंकर बाढ़ के चलते खुरियाखत्ता का यह हिस्सा पूरी तरह कट गया था जो श्रीलंका टापू के नाम से आज जाना जाता है यहां निवास करने वाले लोग खेती वाड़ी से अपना जीवन यापन करते हैं तथा अपने दैनिक वस्तुओं की पूर्ति के लिए जान जोखिम में डालकर गौला नदी पार कर अपने दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं शिक्षा स्वास्थ्य आदि सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए भी यहाँ के लोगों को गौला नदी पार करनी पड़ती है कभी कभी तो नदी में पानी अधिक होने पर कमर तक पानी को पार कर जाना पड़ता है यदि पानी का बहाव ज्यादा तीव्र हो तो किच्छा के रास्ते इन्हें लगभग तीस किलो मीटर की यात्रा तय कर लालकुआं आना पड़ता है आवश्यकता की एक छोटी सी सामग्री प्राप्त करने में इस तरह से इनका पूरा दिन व्यतीत हो जाता है
यहां के लोग खेती व पशुपालन के कार्यों पर निर्भर हैं किंतु इन लोगों के साथ एक विकराल समस्या यह भी है कि कभी-कभार इनके द्वारा मेहनत से तैयार की गई खेती को जंगली जानवर चौपट कर जाते हैं
श्रीलंका टापू की दयनीय दशा को संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र खनवाल ने यहां तमाम मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग करते हुए शीघ्र ही विद्युतीकरण की मांग की है श्री खनवाल यहां के लोगों के साथ लंबे समय से कंधे से कंधा मिलाकर लोगों की बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर आवाज बुलंद किए हुए हैं

बीते माह श्री खनवाल ने श्रीलंका टापू बिन्दुखत्ता में विद्युतीकरण की मांग को लेकर स्थानीय लोगों के साथ अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर शीघ्र विद्युतीकरण की मांग की है श्री खनवाल ने बताया ग्रामीण लंबे समय से विद्युतीकरण की मांग कर रहे हैं। 2005- 06 में इसके लिए सर्वे भी किया जा चुका है। इसके बाद भी यहां विधुत लाइन आज तक नहीं पहुंची है।लोग अंधेरे में जीने को मजबूर हैं श्री खनवाल के नेतृत्व में ज्ञापन देने वालों में रमेश सिंह राणा, रमेश सिंह, राज किशोर यादव, राकेश कुमार, संजय सिंह आदि मौजूद रहे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad