श्रीमद भागवत कथा मिटाती है हर ब्यथा : नमन कृष्ण महाराज

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी के हीरानगर क्षेंत्र में भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट एवं उनके परिवारी जनों मित्रजनों द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन कथा श्रवण को श्रद्धालुओं की आपार संख्या ने आध्यात्म का अलौकिक रंग बिखेर दिया
इस अवसर पर प्रसिद्ध भागवताचार्य नमन् कृष्ण महाराज ने कहा कथा कि सार्थकता तब सिद्व होती है जब हम इसे अपने जीवन में व्यवहार में धारण कर निरंतर हरि का स्मरण करते हुए अपने जीवन को आनंदमय, मंगलमय बनाकर अपना आत्म कल्याण करें
अपने श्रीमुख से भागवत कथा महिमां का बखान करते हुए उन्होनें कहा कि भागवत कथा से मन का शुद्धिकरण होता है,इससे संशय दूर होता है और शांति व मुक्ति मिलती है। इसलिए भागवत कथा के श्रवण का आनन्द लेनें को सदैव तत्पर रहना चाहिए।क्योकिं यही वह कथा है। जिसके श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। जहां अन्य युगों में धर्म लाभ एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए अथक प्रयास करने पडते हैं। कलियुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जाग्रत हो जाता है। भागवत कथा कल्पवृक्ष के समान है, जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है। इस कथा को सुनने के लिए देवी देवता भी तरसते हैं और दुर्लभ मानव प्राणी को ही इस कथा का श्रवण लाभ प्राप्त होता है। श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही प्राणी मात्र का कल्याण संभव है।

उन्होंने कथा के पावन प्रसंग में प्रभु श्रीकृष्ण के मथुरा गमन प्रसंग पर विस्तृत बखान करते हुए कथा सुनाई.
लीला पुरुषोत्तम की विभिन्न लीलाओं का सुन्दर शब्दों में वर्णन किया

यह भी पढ़ें 👉  चम्पावत का कड़ाई देवी मन्दिर: एक दिव्य एवं अलौकिक शक्ति स्थल

साथ ही महाराज जी ने गोपियों के वियोग की मार्मिक कथा सुनाते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत के दशम स्कंध में गोपी गीत का वर्णन वर्णित है ये गोपी गीत भगवान कृष्ण को प्राप्त करनें का साक्षात् साधन है इसके अलावा उन्होने श्रीकृष्ण के विभिन्न चरित्रों का वर्णन किया दाम्पत्य जीवन के महत्व पर विशेष रूप से प्रकाश डाला
इस अवसर पर यजमान परिवार के श्रीमती एवं श्री प्रदीप बिष्ट के अलावा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट प्रसिद्ध शिक्षाविद् दीपक बलूटिया सांसद प्रतिनिधी लक्ष्मण खाती लालकुआँ व्यापार मण्डल अध्यक्ष दीवान बिष्ट धन सिंह बिष्ट मधुकर श्रोतिय नवीन पपोला रोहित बिष्ट विपिन भट्ट सहित अनेकों मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  चम्पावत का कड़ाई देवी मन्दिर: एक दिव्य एवं अलौकिक शक्ति स्थल

 

Ad