श्रीमद् भागवत कथा : अवंतिका मन्दिर में गूंजे गोपी गीत

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ/ माँ अवंतिका मंदिर के प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन कथा वाचक व्यास श्री नमन कृष्ण महाराज जी ने अपनी अमृतमयी वाणी से सर्वेश्वर भगवान श्रीकृष्ण की ब्रज भूमि में अनेकानेक बाल लीलाओं का सुन्दर शब्दों में वर्णन किया
उन्होनें कहा जब हम प्रभु को अपना सर्वस्व सौंप देते हैं तो जीवन में रास घटित होता है उन्होनें गोपियों के द्वारा गाये गीत गोपी गीत की महिमां का भी वर्णन किया
उन्होने कहा जीव और ब्रह्म के मिलने को ही महारास कहते है जो भी भक्त जन प्रभु के इन गोपी गीतों को भाव से गाता है ,वह भव सागर से तर जाता है इस अवसर पर नमन कृष्ण महाराज जी ने कालिया नाग के मर्दन की भी कथा का वर्णन करके श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया
श्री महाराज ने श्रीकृष्ण और रुकमणी के विवाह की अमृत वर्षा का भी श्रद्धालुओं को रसपान कराया। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान बीच बीच में सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुत कीं गयी

इस अवसर पर पूर्व कैबीनेट मन्त्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चन्द्र सिंह पूर्व चैयरमैन पवन चौहान पूरन रजवार राम पाल शर्मा घनश्याम शर्मा विपिन भट्ट पूर्व चैयरमैन कैलाश चन्द्र पन्त पूर्व चैयरमैन अरुणा चौहान सभासद योगेश उपाध्याय भोला राम प्रकाश चन्द्र जैन विधायक मोहन सिंह बिष्ट की धर्मपत्नी चन्द्रिका बिष्ट श्रीमती दीपा शर्मा पूर्व प्रधान सरिता भक्ता प्रेमा तिवारी उर्मिला मिश्रा व्यापार मण्डल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट उपाध्यक्षा मीना रावत राज लक्ष्मी पण्डित शोभा जोशी संजीव शर्मा विनोद शर्मा माँ अवंतिका मंदिर के आचार्य प० चन्द्रशेखर जोशी आचार्य प० विवेक पाण्डे प० गिरीश भट्ट प० ब्रजेश पन्त प० त्रिलोचन जोशी संगीतज्ञ प० रवि शंकर प० छोटू शरण शर्मा प० श्याम दादा दीप चन्द्र लोहनी विनोद श्रीवास्तव आनन्द बल्लभ डौर्बी ईष्ट देव पाण्डे जीवन सिंह भण्डारी राजेश गोयल
यजमान परिवार के हनुमान प्रसाद गर्ग गणेश गर्ग व गोपी गर्ग सहित तमाम मौजूद रहे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad