बेतालघाट ( नैनीताल ),
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत गुरुवार 14 अगस्त को बेतालघाट विकासखण्ड में हुए ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान फाइरिंग की घटना पर एस एस पी नैनीताल ने त्वरित एक्शन लिया है। कार्यवाही के तहत फाइरिंग में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उचित धाराओं में आगे कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार किये गए आरोपियों में
दीपक सिंह रावत उर्फ लटवाल पुत्र सुरेंद्र सिंह (28 वर्ष), निवासी चित्रकूट, कोटद्वार रोड (चोरपानी), रामनगर,
यश भटनागर उर्फ यशु (19 वर्ष) पुत्र राजीव भटनागर, निवासी शिवलालपुर रोनिया, रामनगर, वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की (39 वर्ष) पुत्र मोहन राम निवासी लखनपुर रामनगर,रविंद्र कुमार उर्फ रवि (28 वर्ष) पुत्र चंदन प्रकाश, निवासी ढेला पटरानी रामनगर,प्रकाश भट्ट (28 वर्ष) पुत्र गोपाल दत्त, निवासी खुरियाखत्ता नं. 08, बिंदुखत्ता और अन्तिम छठा आरोपी पंकज पपोला (29 वर्ष) पुत्र नर सिंह, निवासी खुरियाखत्ता नं. 09, बिंदुखत्ता शामिल है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें