संगीत प्रशिक्षण शिविर शुरु

ख़बर शेयर करें

गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड़ जि-नैनीताल में 1 अप्रैल 2023 से नि:शुल्क संगीत प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। आज स्थानीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट जी द्वारा इसका विधिवत उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन में पिछले साल संगीत शिविर में भाग लिए हुए विद्यार्थियों ने सामूहिक ढपली के माध्यम से गीत सुना कर नए प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रजनन दर घटने से कम होती दुनिया की जनसंख्या

आज ढपली के माध्यम से कहरवा ताल का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। कहरवा ताल सिखाने के पश्चात दादरा और रूपक ताल के बोल सिखाए जाएंगे साथ में भजन और देशभक्ति गीत भी सिखाई जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु पूर्णिमां की आभा में शिष्यजन याद करते है अपने महान् गुरु को जिनके आशीर्वाद से हुआ अष्टादश भुजा महालक्ष्मी मंदिर का निर्माण

अभी तक 75 प्रशिक्षणार्थियों ने संगीत कक्षा हेतु नाम लिखाया है

Ad