किच्छा में भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ श्री राम कथा की शुरुआत

ख़बर शेयर करें

नगर के बरेली रोड स्थित सिद्धेश्वर महादेव धर्मशाला मंदिरं में संगीतमय नौ दिवसीय श्रीराम कथा की शुरुआत आज भव्य मंगल कलश यात्रा का साथ हो गई पारंपरिक परिधानों से सजी महिलाओं ने कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए कलश यात्रा में हिस्सा लिया कलश यात्रा में संत महात्माओं की उपस्थिति आकर्षण का केंद्र रही कलश यात्रा सिद्धेश्वर मंदिर धर्मशाला से शुरू होकर नगर के आवास विकास कॉलोनी समेत मुख्य स्थानों से होते हुए वापस कथा स्थल पर पहुंची

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य आयोजक महात्मा सत्यबोधानंद जी तथा कथा व्यास अवधेश मिश्र किंकर ने श्री राम कथा के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि राम सनातन धर्म एवं संस्कृति में रचा बसा वह नाम है जो निरंतर सांसो में भ्रमण करता है उन्होंने कहा कि प्रत्येक सांस में प्रभु श्री राम का नाम चलता रहे तभी मनुष्य का जीवन सार्थक हो सकता है महात्मा सत्यबोधानंद जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपी के समस्त 75 जनपदों में श्री राम कथा के आयोजन के लिए सहयोग राशि दी जा रही है जो बेहद सराहनीय है उन्होंने कार्यक्रम के आयोजनकर्ता अग्रवाल समाज को भी शुभकामनाएं दी और कहा कि नव संवत्सर के पावन पर्व पर अग्रवाल समाज द्वारा श्री राम कथा का आयोजन कराना क्षेत्र के सौभाग्य की बात है इस दौरान महात्मा प्रचारिका बाई विशेषानंद मानसानंद आलोकानंद प्रभाकरनंद के अलावा अग्रवाल समाज के गिरधारी लाल ग्यारसीलाल मदन गोपाल मुख्य यजमान सियाराम अग्रवाल सविता अग्रवाल शिल्पी सक्सेना स्वेता भगवानदास वर्मा अजय उप्रेती सुशील भट्ट हेमंती बाई मनीषा गुप्ता गीता राठौर रिंकी मोनिका उर्मिला शर्मा लक्ष्मी शर्मा कमलेश मंजू श्रीवास्तव सुशीला ठाकुर काम्या मानसी कुसुम सोनी राजू अनीता ऊषा पुष्पा मीना हिमांशी कमलेश सुशीला हीरा कली शिवानी पांडे समेत अनेकों श्रद्धालु उपस्थित थे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad