कूपी बस दुर्घटना पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने गहरा शोक व्यक्त कर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के गढ़वाल मोटर्स आनर्स युनियन लिमिटेड की बस का ग्राम कूपी तहसील सल्ट में अचानक हुए हादसे पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ गणेश उपाध्याय ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने हादसे की एस आई टी जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  शतरंज की बिसात पर चमकता ये नन्हा सितारा

 

उन्होंने सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि गढ़वाल मोटर्स की 42 सीटर बस में 60 सवारियों को बैठाने पर गढ़वाल मोटर्स यूनियन पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। उत्तराखंड राज्य बने हुए 25 साल पूर्ण होने को जा रहे हैं, अभी तक हमने अपने उत्तराखंड में ऐसी घटनाओं को रोकने की व्यवस्था के बारे में कुछ नहीं किया है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं। साथ ही मृतक परिवारों को 10-10 लाख रुपए के मुआवजे की मांग की है। उन्होंने भाजपा सरकार पर भी गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में बसों की कम संख्या भी ऐसे हादसों की मुख्य वजह है। क्षमता से अधिक सवारियां ढ़ोने के लिए गढ़वाल मोटर्स पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जिम्मेदार व दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही ऐसी खटारा बसों को चलने देने वाले अधिकारियों को भी कड़ा सज़ा मिलनी चाहिए।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad