भारतीय किसान यूनियन मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष ने की सचिन पायलेट से मुलाकात एमपी पी में नही हो रही घोड़ा रोज के निराकरण की सुनवाई राजस्थान से लगाई उम्मीद

ख़बर शेयर करें

 

भारतीय किसान यूनियन मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष ने की सचिन पायलेट से मुलाकात एमपी पी में नही हो रही घोड़ा रोज के निराकरण की सुनवाई राजस्थान से लगाई उम्मीद

गुरुवार सुबह सचिन पायलेट के निवास स्थान जयपुर में भारतीय किसान यूनियन मंच के मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गुर्जर ने राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट को गुलदस्ता देकर मुलाकात की ओर पायलेट से घोड़ा रोज निराकरण के लिए बात की अशोक गुर्जर बोले मध्यप्रदेश में घोड़ारोज का आतंक हे जो किसानों का दुसमन बना बैठा हे,ये जनजाति हजारों की संख्या में फेल गई है,जो किसानों को खेती करने में एक बड़ी दुविधा का सामना करना पड़ रहा है,ये घोड़ारोज़ किसानों के खेतो में खड़ी फसल में जब इनका काफिला निकलता है तो फसल को खेल का मैदान बना देते है,सारी फसल नष्ट कर देते है, ओर मध्यप्रदेश सरकार इन पर कोई ध्यान नही दे रही है,ओर। ये जनजाति एक वर्ष में दो बार जनती है कल सेकडो में थी ,आज हजारों में और आने वाले समय में ये और फेल रही है, जो किसानों को बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा, एक तो प्रकृति की मार से किसान मारा जाता उसके बाद फसल का सही दाम नही मिलने के कारण मारा जाता ओर इन सब से निपटने के बाद अपनी आंखो के सामने इन जानवरों के आतंक से अपनी फसल बर्बाद होते देखता हे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad