लालकुआं में भाजपा मंडल प्रभारी हरीश आर्य का जोरदार स्वागत

ख़बर शेयर करें

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा में अधिकतम भागीदारी की अपील
लालकुआं।
भाजपा के लालकुआं मंडल प्रभारी नियुक्त होने के बाद पहली बार लालकुआं पहुंचे हरीश आर्य का पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उनका अभिनंदन करते हुए पूरे जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान हरीश आर्य ने कहा कि 6 नवंबर को हल्द्वानी में आयोजित केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की विशाल जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता तन-मन से जुट जाएं। उन्होंने कहा कि यह सभा क्षेत्र के विकास, संगठन की मजबूती और जनता की आकांक्षाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव सिद्ध होगी।
आर्य ने सभी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में जनसभा में पहुंचकर अपनी सहभागिता दर्ज कराने की अपील की।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, मंडल महामंत्री बॉबी संबल, राजकुमार सेतिया, वरिष्ठ नेता पवन चौहान, लालचंद सिंह, हरीश नैनवाल, अभिषेक सिंह, विधायक प्रतिनिधि गोविंद राणा, तथा महिला मोर्चा अध्यक्ष तारा पांडे सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।