शांतिपुरी राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

ख़बर शेयर करें

 

शांतिपुरी राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,उधम सिंह नगर में 36 छात्राओं ने परीक्षा दी थी । जिसमें 23 छात्राएं प्रथम, 12 छात्राएं द्वितीय एक छात्र तृतीया पास हुई ।

जबकि पांच छात्राएं 75% अंको के साथ ससंम्मान पास हुई है। कुमारी भगवती अधिकारी पुत्री श्री उमेश सिंह अधिकारी ने 87.6 % स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि यह छात्रा जूड़ों में उत्तराखंड राज्य में गोल्ड मेडल और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभा किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ की तीन मेधावी छात्राओं ने उत्तराखंड मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया

रिया कार्की पुत्री श्री जीवन सिंह कार्की ने 80.6% के साथ द्वितीय स्थान, 80.4 % पूनम राजपूत पुत्री श्री गुड्डू राजपूत ने तृतीय , प्रियंका कांडपाल पुत्री श्री धर्मानंद कांडपाल में 78.8% के साथ चतुर्थ स्थान, 77.2 % के साथ कामिनी पंडा पुत्री श्री केशव पंडा ने पंचम स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर स्कूल के संरक्षक व प्रधानाचार्य डॉ गणेश उपाध्याय, श्रीमती बृजेश गुप्ता ने छात्राओं को चॉकलेट व मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया । इस अवसर पर इन छात्राओं के माता-पिता सहित अध्यापिका एवं उपस्थित थी। डॉ गणेश उपाध्याय स्कूल के संरक्षक व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ने अवगत करते हुए कहा कि यह स्कूल लगातार 10 साल से 100% रिजल्ट के साथ सभी उत्तीर्ण हुई है बहुत से छात्राओ ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में स्थान प्राप्त किया है। सभी विद्वान शिक्षिकाएं व अभिभावकों के सहयोग से ही संभव पाया, सभी बधाई के पात्र है।

Ad