+ सुशीला तिवारी अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने । किया लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार, निः शुल्क दवाओं का हुआ वितरण
+ क्षेत्रीय जनता की बड़ी संख्या में देखी गई उपस्थिति
+ आयुष्मान कार्ड व दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने का भी मिला कई लोगों को मौका
+ भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रताप बोहरा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष दलीप बोहरा व व्यापार मण्डल अध्यक्ष तारा भण्डारी ने की सरकार की इस पहल की सराहना, जताया चिकित्सकों का आभार
बेतालघाट ( नैनीताल ) ।
देश भर में चल रहे ” स्वास्थ्य पखवाड़ा ” कार्यक्रम के तहत शनिवार को विकासखण्ड मुख्यालय बेतालघाट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर पूर्णतः सफल रहा ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन 17 सितम्बर 2025 से चल रहे देशव्यापी स्वास्थ्य पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज शनिवार को यहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग पूर्वाह्न 10.30 बजे से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत हुई, जो अपराह्न 2.30 बजे तक चला ।
शिविर में सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी से पहुंची विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा लोगों का प्रारम्भिक स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही कई तरह की जाँचें तथा रोगियों का उपचार भी किया गया । इसी के साथ-साथ जरूरी स्वास्थ्य रक्षक दवाओं का निशुल्क वितरण भी किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे चिकित्सक दल में विशेष रूप से फिजीशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, मानसिक रोग विशेषज्ञ, नाक – कान- गला रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ के साथ ही चिकित्सा सहायक भी शामिल थे।
शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय व क्षेत्रीय लोगों की उपस्थिति देखी गयी । शान्तिपूर्ण व सहयोगपूर्ण वातावरण में लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया गया और दवाएं व अन्य जरूरी मेडिकल उपकरण भी मुहैया कराए गए ।
इस विशेषज शिविर में बड़ी संख्या में उपचारार्थियों की बीपी, शुगर, टी बी, हीमोग्लोबीन आदि की जॉचें की गई, कई बच्चों का टीकाकरण किया गया, जरूरत मंदों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए और कुछ दिव्यांग जनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र भी इस दौरान बनाए गए ।
स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि व सम्भ्रान्त नागरिक भी मौजूद थे। भाजपा मण्डल बेतालघाट अध्यक्ष प्रताप बोहरा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष दलीप बोहरा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष तारा भण्डारी द्वारा इस अवसर पर केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की इस शिविर कार्यक्रम को लेकर सराहना की गई। उन्होंने शिविर के सफल आयोजन के लिए स्थानीय लोगों के साथ – साथ शिविर में उपस्थित सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के डॉक्टरों की टीम और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेतालघाट के चिकित्सकों व अस्पताल कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सभी के प्रति अपना आभार भी प्रकट किया ।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा पूर्व मण्डल अध्यक्ष नंदी खुलबे, मण्डल महामंत्री जगदीश नाथ, पूर्व मण्डल अध्यक्ष गोपाल जैड़ा, आनन्द सिंह जलाल, आनन्द सिंह रावत, भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्रीमती चम्पा जलाल समेत दर्जनों अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
