इज्जतनगर मंडल में राजभाषा बैठक एवं स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन, 21 रेलकर्मियों ने लिया लाभ

ख़बर शेयर करें

 

बरेली, 23 नवम्बर 2025। पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल द्वारा बरेली सिटी स्थित मंडल रेलवे चिकित्सालय के स्वास्थ्य केंद्र में राजभाषा स्टेशन कार्यान्वयन समिति, बरेली सिटी की तृतीय तिमाही बैठक एवं स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन 22 नवम्बर को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.एस. चौहान ने की।

स्वास्थ्य शिविर में 21 लाभार्थी, कई मरीजों में गंभीर लक्षण पाए गए

शिविर में कुल 21 रेलकर्मियों एवं आश्रितों ने हिस्सा लिया, जिनमें

11 कर्मचारी और

यह भी पढ़ें 👉  सूर्या देवी का अलौकिक दरबार : रहस्य, रोमांच, आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम

10 आश्रित
शामिल रहे।

चिकित्सकों द्वारा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के साथ रक्तचाप एवं रक्त शर्करा की जाँच की गई। परीक्षण में—

3 मरीज उच्च रक्तचाप,

2 मरीज मधुमेह,

1 मरीज त्वचा फंगल संक्रमण,
तथा कुछ मरीज बुखार एवं गले के संक्रमण से पीड़ित पाए गए।

सभी को आवश्यक दवाएँ प्रदान की गईं एवं उपचार संबंधी परामर्श दिया गया।

राजभाषा बैठक में हिंदी कार्यशाला, शराब के दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा

कार्यक्रम के दौरान राजभाषा स्टेशन कार्यान्वयन समिति की तृतीय तिमाही बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें राजभाषा हिंदी के उपयोग, प्रगति और कार्यकलापों की समीक्षा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड में बढ़ती सड़क दुर्घटनाएँ बनी चिंता का विषय

इसी क्रम में ‘शराब के दुष्प्रभाव’ विषय पर एक विशेष हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.एस. चौहान ने पॉवर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से शराब से होने वाले—

शारीरिक नुकसान,

मानसिक प्रभाव,

पारिवारिक टूटन,

सामाजिक हानि
इत्यादि पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने यह भी बताया कि शराब की लत से जूझ रहे व्यक्ति को कैसे परिवार, मित्र, काउंसिलिंग एवं सहयोग के माध्यम से नशामुक्त किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  आस्था और भक्ति का दिव्य संगम : फेणीनाग मार्ग पर स्थित कमेड़ी देवी

कार्यक्रम का सफल संचालन और समापन

शिविर एवं बैठक का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से किया गया। उपस्थित रेलकर्मियों ने इस पहल की सराहना की और स्वास्थ्य सेवाओं व जागरूकता कार्यक्रमों को उपयोगी बताया।

अंत में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे जन–हितैषी कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad