रिम्पी बिष्ट
चिल्ड्रन्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्दूचौड़ में 19 मई 2025 को ग्रीष्मकालीन समर कैंप का भव्य शुभारंभ हुआ। यह विशेष कैंप 29 मई तक चलेगा, जिसमें कक्षा प्रेप 2 (यूकेजी) से कक्षा 5 तक के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।
इस समर कैंप का उद्देश्य बच्चों की कल्पनाशक्ति, रचनात्मकता, आत्मविश्वास और जीवन कौशल का समग्र विकास करना है। प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित होने वाले इस कैंप की शुरुआत योग और व्यायाम से की जा रही है, जिससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य मजबूत बन रहा है।
कुल आठ रचनात्मक गतिविधियाँ तैयार की गई हैं, जिनमें से प्रत्येक छात्र अपनी पसंद की दो गतिविधियों में भाग ले रहा है। इन गतिविधियों में ग्रूव एंड मूव (नृत्य), राग और ताल (संगीत), ग्लाइड एंड राइड (स्केटिंग), सेरेनिटी स्टूडियो (योग), भटकता ब्रश (कला व शिल्प), फ्लेवर ओडिसी (फायरलेस कुकिंग), द प्लेहाउस प्रोजेक्ट (अभिनय) और एक्शन रूम (शारीरिक दक्षता) शामिल हैं।
हर गतिविधि में बच्चों को सीखने, अनुभव करने और अपनी प्रतिभा को अभिव्यक्त करने का अवसर मिल रहा है। ‘फ्लेवर ओडिसी’ में जहां बच्चे बिना अग्नि के स्वादिष्ट व्यंजन बनाना सीख रहे हैं, वहीं ‘भटकता ब्रश’ में वे रंगों के माध्यम से अपनी कल्पना को कैनवास पर उकेर रहे हैं। ‘द प्लेहाउस प्रोजेक्ट’ और ‘एक्शन रूम’ जैसे सत्र अभिनय, आत्म-विश्वास और टीम वर्क को नई दिशा दे रहे हैं।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें