श्री राम के चरणों तक पहुचनें का सुन्दर सेतु है सुंदरकांड: बबलू भक्त योगी

ख़बर शेयर करें

 

बहराइच/ हनुमान भक्त बबलू सिंह योगी ने कहा हनुमान जी ऐसे देवता है। जो आज भी धरती पर साक्षात् रुप से विचरण करते रहते हैं। तथा अपने भक्तों की समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करते है । उनका वास सदा ही भक्तों के हृदय में रहता है।उनका प्रताप चारों युगों में है। उन्होने हनुमान चालीसा की चौपाई पर प्रकाश डालते हुए कहा
चारों जुग परताप तुम्हारा, है परसिद्ध जगत उजियारा॥
संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा॥
अंतकाल रघुवरपुर जाई, जहां जन्म हरिभक्त कहाई॥
और देवता चित्त ना धरई, हनुमत सेई सर्व सुख करई॥
चारों युग में हनुमानजी के ही परताप से जगत में उजियारा है। उन्होनें कहा कि श्रीराम की कृपा प्राप्ति के लिए हमें हनुमानजी को प्रसन्न करना चाहिए। उनकी आज्ञा के बिना कोई भी श्रीराम तक पहुंच नहीं सकता। हनुमानजी की शरण में जाने से सभी मनोरथ पूर्ण होते है। हनुमान जी इस कलियुग में सबसे ज्यादा प्रभाव है। इस कलिकाल में हनुमानजी की भक्ति ही लोगों का जीवन सवारती है उन्होनें कहा सुंदरकांड इस बात का परिचायक है कि आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति के बल पर कोई कार्य असंभव नही है।
सुंदरकांड, हनुमान जी की विजय और उनकी शक्ति का प्रदर्शन करता है। इसका पाठ करने से रामभक्त हनुमान प्रसन्न भी होते हैं। जिसके प्रभाव से शनि और राहु ग्रह जैसै ग्रहों का प्रभाव समाप्त हो जाता है। सुंदरकांड का पाठ करने से भगवान राम और हनुमान जी, दोनों की ही कृपा अनायास ही प्राप्त होती है।इसका पाठ सभी मनोरथों को पूरा करता है। इसका पाठ करने से विद्यार्थियों को आत्मविश्वास मिलता है।तथा बुद्धि निर्मल हो जाती है।मनोशांति का यह सुगम उपाय है।सुन्दरकाण्ड के पाठ से बहुत सारे लाभ होते है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad