सुर सम्राट स्व० श्री गोपाल बाबू गोस्वामी का जन्मोत्सव धूम धाम से आयोजित अनेक हस्तियों ने लिया भाग गोस्वामी परिवार ने जताया आभार

ख़बर शेयर करें

 

सुर सम्राट स्व० श्री गोपाल बाबू गोस्वामी जी का जन्म महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया चांदीखेत की चौखुटिया में इस जन्म महोत्सव पर अनंत विभूषित श्री श्री 1008 हिमालय पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी वीरेंद्रानंद गिरी महाराज जी ने यहाँ पहुंचकर उनकी स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर गोस्वामी बंधुओं को अपना स्नेह व आशीर्वाद दिया

अति विशिष्ट अतिथि मदन बिष्ट ने गोस्वामी जी की याद में दो भव्यगेट की घोषणा की गोस्वामी परिवार व समस्त क्षेत्रवासी  विधायक जी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया विशिष्ट अतिथि  राहुल अरोरा द्वारा गोस्वामी परिवार को सुर सम्राट स्वर्गीय श्री गोपाल बाबू गोस्वामी जी की मूर्ति भेंट की श्रीमती मीरा गोस्वामी उनके पुत्र रमेश बाबू गोस्वामी गिरीश गोस्वामी अशोक गोस्वामी जगदीश गोस्वामी गोस्वामी परिवार जनों ने बंधुओं ने अरोरा जी का धन्यवाद अदा किया इस अवसर पर उनके द्वारा जरूरत मंदो को   2000 कंबल भी  वितरण किये
विशिष्ट अतिथि विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने भी रानीखेत विधानसभा से यहाँ पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढायी विशिष्ट अतिथि  के रूप में पूर्व विधायक महेश नेगी  हिमाद्रि फिल्म्स के निर्माता प्रकाश चंद्र मिश्रा लाल सिंह गुड्डू दा भी जन्मोत्सव कार्यक्रम में मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  पंखुड़ियाँ के हल्द्वानी ऑडिशन में 70 प्रतिभागियों ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया

 

गोस्वामी परिवार द्वारा देवेंद्र सिंह कोरंगा  दुबई से हयात राजपूत  मुंबई से प्रदीप रावत  उपाध्याय देवकी नन्दन काण्डपाल धर्मानंद सती हरीश बिष्ट का भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार जताया इस अवसर पर  जस्सी राम आर्य  हरीश बिष्ट धर्मानंद सती के कार्यों की सराहना करते हुए गोस्वामी परिवार ने सभी का दिल से आभार व्यक्त किया
सुपर स्टार कलाकार बॉलीवुड भाई पवनदीप राजन के पिता सुरेश राजन जी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे अपने गीतों से उन्होंने समस्त जनता का दिल जीत लिया कार्यक्रम में जितेन्द्र तोमक्याल रेशमा शाह दीपा नगरकोटी राकेश खंडवाल रमेश बाबू गोस्वामी कविता मेहरा के गीतों की धूम रही स्व० श्री गोपाल बाबू गोस्वामी के पुत्र रमेश बाबू गोस्वामी उनकी माता श्रीमती मीरा गोस्वामी ने आए हुए सभी अतिथियों व जनता का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा सभी के स्नेह ने उन् इस गदद  कर दिया

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad