जग्गीबंगर ग्राम पंचायत में लगा स्वास्थ शिविर

ख़बर शेयर करें

 

हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट।
आज शुक्रवार को ग्राम पंचायत जग्गीबंगर में मोटाहल्दू हॉस्पिटल द्धारा स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के अनेकों महिलाओं व बच्चों – बुजुर्गों ने कैंप का लाभ उठाया।
यहां कोविड वैक्सिंग – बूस्टर डोज,
छोटे बच्चों को दिमागी बुखार के टीके, गर्भवती महिलाओं को टीके व परामर्श दिया गया। इस अवसर पर डॉ नीता पावर जी जनरल फिजिशियन , सर्दी -बुखार -जुखाम आदि अन्य प्रकार की बीमारियों को देखकर लोगों को दवाई वितरित की।
यहां मेघा गुरुरानी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी व ममता बिष्ट एएनएम ने वजन व बीपी व शुगर टेस्ट किये, जबकि एएनएम रेनू जोशी जी ने दवाईया वितरित की।
यहां प्रभारी चिकित्साधिकारी केसी पांडे,नीतू बोहरा, गंगोत्री बिष्ट, आशा सुपर वाइजर- मीना मिश्रा जी, आशा- मंजु पांडे जी, आशा- मीना पांडे जी, आशा – गीता पालीवाल जी, आशा – विमला कबड़वाल जी, आशा- शोभा सुनाल जी,
इस अवसर पर ग्राम प्रधान दीपा बिष्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहित बिष्ट, सुमित जोशी, विक्रम पोखरिया, दीपक दुम्का, रोहित भट्ट, पवन पांडे उपस्तिथ थे।

Ad