इंट्रेक्ट क्लब का 14वां स्थापना समारोह – नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ। स्नेहा बिष्ट बनी अध्यक्ष।

ख़बर शेयर करें

 

हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट
चिल्ड्रन्स एकेडमी, गोपीपुरम हल्दूचैड़ स्थित विद्यालय के कृष्णस्वरूप मेमोरियल ऑडिटोरियम में दिनांक 26 जुलाई 2025 को इंट्रेक्ट क्लब का 14वां स्थापना समारोह बड़े ही हर्षोल्लास, गरिमामय वातावरण और उत्साहपूर्ण सहभागिता के साथ सम्पन्न हुआ। यह अवसर न केवल विद्यार्थियों के नेतृत्व विकास का प्रतीक था, बल्कि समाज के प्रति उनकी सेवा भावना और दायित्व बोध का जीवंत उदाहरण भी बना।
समारोह का शुभारंभ प्रातः 10 बजे दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि रोटेरियन मनोज शाह (अध्यक्ष, रोटरी क्लब हल्द्वानी), श्री आशीष दुम्का (सचिव, रोटरी क्लब हल्द्वानी) सहित अन्य गणमान्य रोटेरियन सदस्यों द्वारा किया गया।
इस विशेष अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित संस्था ‘सेवालय‘ (जो दिव्यांग बच्चों की सेवा में कार्यरत है) के विद्यार्थी एवं प्रतिनिधिगण विशिष्ट अतिथि रूप में उपस्थित रहे। सेवालय को रोटरी क्लब हल्द्वानी द्वारा व्हील चेयर प्रदान की गयी।
इस अवसर पर इंट्रेक्ट क्लब के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें स्नेहा बिष्ट को अध्यक्ष बनाया गया।
यहां मुख्य अतिथियों ने नए पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों की विधिवत शपथ दिलाई और विद्यार्थियों को सामाजिक उत्तरदायित्व, सेवा भावना और नेतृत्व कौशल के महत्व को समझाया। उन्होंने यह भी कहा कि इंट्रेक्ट क्लब समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में विद्यार्थियों को सक्रिय भागीदार बनाता है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, भाषण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच पर बच्चों की आत्मविश्वासपूर्ण उपस्थिति, टीम भावना और समर्पण ने सभी को गहरे रूप से प्रभावित किया।

मुख्य अतिथियों एवं सभी गणमान्य व्यक्तियों ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आज के बच्चे ही कल के कर्णधार हैं, और इस प्रकार के आयोजनों से उनमें सेवा, नेतृत्व और सृजनात्मकता के गुण विकसित होते हैं। उन्होंने चिल्ड्रन्स एकेडमी की इस सतत पहल को समाज के लिए एक प्रेरणादायक कदम बताया।
इस अवसर पर रोटेरियन रमेश शर्मा, कात्यायन रौतेला, उदय भट्ट, वी.के. शर्मा (सदस्य), तथा इनरव्हील क्लब ऑफ शाइनिंग हल्द्वानी की सम्मानित सदस्याएं नीलम शर्मा, मीना रावत, रश्मि कांडपाल, संयोगिता , पंखुड़ियाँ अध्यक्ष रिम्पी बिष्ट एवं सेवालय संस्था से रोहित जोशी, भावना जोशी, प्रियांशी भट्ट तथा ऋतुञ्जय आर्या, निदेशक श्रीष पाठक, मेनेजिंग डायेरक्टर कविता पाठक, प्रधानाचार्या मोनिका जोशी, एडमिनिस्ट्रेटर रेनू मिश्रा एवं डायेरक्टर एक्जूटिव प्रियांशी पाठक की उपस्थिति रहे।

Ad