दो दशक से हास्य कलाकार की भूमिका निभा रहे हैं ।
गंगोलीहाट संवाददाता
श्री महाकाली दरबार रामलीला एवं सांस्कृतिक मंच गंगोलीहाट की रामलीला इस वर्ष 94 वे वर्ष में प्रवेश कर गई है । यहां की रामलीला में पत्रकार हरगोविंद रावल बिगद 45 वर्षों से लगातार अभिनय कर रहे हैं रावल ने सर्वप्रथम 1979 में गौरी व बनस्त्री का अभिनय किया उसके बाद कई वर्षों तक शत्रुघ्न उसके बाद भरत, समुद्र , जटायु , त्रिजटा का अभिनय किया । 2003 से वर्तमान तक बंदीगण, केवट , कालनेमी, रावण दरबार में मंत्री , नृतक व हास्य कलाकार का अभिनय कर रहे हैं । रावल कहते हैं माँ महाकाली की रामलीला की प्रेरणा उनको उनके पिता स्वर्गीय शोबन सिंह रावल व बड़े भाई पत्रकार कालिका रावल से विरासत में मिली है । रावल कहते हैं कि वे किसी भी पद में पहुंच जाए लेकिन रामलीला में अभिनय व हास्य कला की प्रस्तुति सेवा जीवन पर्यन्त देते रहेंगे ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें