पभ्या गाँव के देवेश बने असिस्टेंट कमांडेंट, क्षेत्र का नाम किया रोशन, भीषण संघर्षो से तय की सफलता की राह

ख़बर शेयर करें

 

पिथौरागढ़/ जनपद पिथौरागढ़ के पभ्या गाँव निवासी होनहार प्रतिभाशाली देवेश ने अपनी मेहनत व लगन के बल पर सर्घर्षों के थपेड़ों को पार करते हुए बेहतर लक्ष्य की प्राप्ति की है अस्टिटेंट कमाडेन्ट बनकर उन्होंनें क्षेत्र का नाम रोशन किया है

कड़ी मेहनत व संघर्षों की गाथा के साथ देवेश की असिस्टेंट कमांडेंट बनने की यात्रा आज के युवाओं के लिए एक महान् आदर्श है
देवेश ने हिंदी माध्यम के GIC गुरंगचोड और GIC भड़कटिया से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। बताते है कि आर्थिक तंगी के बावजूद चुनौतियों का सामना करके उन्होंने अपना लक्ष्य हासिल किया कर्तव्य में कुशाग्रता के साथ चलकर उन्होने अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया जो आज के युवाओं के लिए आदर्श है
देवेश की यात्रा में अनेक कठिनाइयाँ आईं। कई परीक्षाओं में असफलता का सामना भी करना पड़ा लेकिन कहते है कि हिम्मत कभी नहीं हारती आशावादी दृष्टिकोण के साथ यदि अपने लक्ष्य की ओर बढ़ा जाए तो सफलता कदम चूमती है यह सब कर दिखाया देवेश ने श्रीमती रेखा पन्त व कस्तुबानन्द पंत के सुपुत्र देवेश के दादाजी रघुनन्दन पंत जी आध्यात्मिक जगत की महान् विराट विभूति थी

उनकी इस उपलब्धि पर लालकुआँ के पूर्व चैयरमैन कैलाश चन्द्र पन्त , वरिष्ठ समाज सेवी महेश चन्द्र पन्त सुमित्रा नन्दन पंत ललित पंत शौरभ पंत नवीन चन्द्र पंत गिरीश चन्द्र पंत मोहन चन्द्र पंत मंजुल कुमार पंत दिनेश चन्द्र पन्त राजेन्द्र प्रसाद पंत दीप चन्द्र पंत यशोवर्धन पंत सहित तमाम राजनितिज्ञों समाज सेवियों व आध्यात्मिक जगत के लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके यशस्वी व मंगलमयी जीवन की कामना की

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad