शुभ कर्मों की सुंदर मिसाल है :शुभम् अण्ड़ोला

ख़बर शेयर करें

 

हल्दूचौड़ क्षेत्र के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता शुभम् अण्डोला मानवीय गुणों की अद्भूत मिशाल है लोक कल्याण के कार्यों में निरंतर सलग्न रहनें वाले शुभम् शुभ कर्मों की सुन्दर आभा अपनें आचरण में समेटे हुए है मंगलकारी कार्यों में पूर्ण मनोयोग के साथ निष्काम कर्म भाव से क्रियाशील रहनें वाले शुभम् अण्डोला आज के युवाओं के लिए एक बेहतर आदर्श हैं

कर्मशीलता की धारा के साथ लोक कल्याण को समर्पित रहनें वाले मधुर,मृदृभाषी,सरल हृदय कर्म शील प्रकृति के धनी अपना जीवन ईमानदारी को अर्पण करनें वाले शुभम् निर्मल हृदय व सादगी की मिशाल के रुप में पहचानें जातें है
उनका निर्मल, निष्ठामय, कर्तव्यमय, सादगी भरा जीवन, क्षमा, व दया की प्रतिमूर्ति, मर्यादा के महान् रक्षक, निष्काम कर्मयोगी, आध्यात्म जगत की जितनी भी उपमाएं है वे सब उनमें झलकती है ,जन सरोकारों से उनका गहरा नाता है गरीब व दीन दुखियों की मदद में वे सदैव अग्रसर रहते हैं वे पर्वतीय हितों के सजग प्रहरी भी है पर्वतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार में उनका बेहतर योगदान रहता है उनके हृदय पर धर्म व आध्यात्म का वास साफ झलकता है
ईमानदारी पूर्वक दायित्वों को निभानें में विश्वास रखनें वाले शुभम् अण्डोला मानवीय मूल्यों के संरक्षण में सदैव तत्पर रहते है

यह भी पढ़ें 👉  श्री राम की सेवा से ही होती है सच्चें आनन्द की प्राप्ति

आज उनके जन्म दिवस पर उनके तमाम स्नेहीजनों  मित्रजनों शुभचिंतकों स्वजनों ने उनके यशस्वी व मंगलमय जीवन की कामना की

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad