सेवा का सुन्दर आदर्श है: एन एस टैक्नोलॉजी

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी। समाज के लिए निष्काम भावना से सेवा करना सबसे बड़ा संतोषप्रद माना गया है
आज जहां गला-काट स्पर्धा के दौर में लोग सिर्फ पैसो के पीछे भाग रहें है वहीं कुछ संस्थान ऐसे भी है जो अपने स्वयं के संसाधनों से समाज सेवा में लगे है। और अपना अमूल्य समय निष्कामता के साथ लोक कल्याण को समर्पित किये हुए है ऐसा ही एक संस्थान है “एन एस टेक्नोलोजी सोसायटी” जो सकारात्मक और सक्रिय हस्तक्षेप के माध्यम से लोगों और उनके सामाजिक माहौल के बीच अन्तःक्रिया प्रोत्साहित करके व्यक्तियों की क्षमताओं को बेहतर बनाने का कार्य कर रहा है। संस्थान के प्रमुख संतोष जोशी द्वारा वर्ष 2013 से कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं वर्ष 2017 से सामाजिक कार्य के रूप में “एन एस टेक्नोलोजी सोसायटी” लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति करने और उन्हें अपने ही मूल्यों की कसौटी पर खरे उतरने में सहायक बनाने का कार्य कर रही है, की शुरुआत की।पूर्व में नैनीताल जिले के अतिरिक्त अल्मोड़ा एवं बागेश्वर जिलो में छ: शाखाओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण देता रहा संस्थान “एन एस टेक्नोलोजी सोसायटी” आज अपनी लगभग 15-20 लोगो की टीम के साथ निशुल्क ईडीपी (उद्यमिता विकास प्रशिक्षण) के साथ सामाजिक क्षेत्र में भी बेहतर कार्य कर रहा है। जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं हेतु जूट बैग, फैशन डिजाइनिंग, फ़्रूट प्रोसेसिंग जैसे कई कोर्स संचालित किए जा रहें है। वर्तमान में “एन एस टेक्नोलोजी सोसायटी” द्वारा मोतीनगर हाथीखाल में लगभग एक सौ बीस महिलाओं को ईडीपी के माध्यम से निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें करीब चालीस महिलाए फ़्रूट प्रोसेसिंग का प्रशिक्षण ले रही है। इस दौरान संस्था प्रबंधक संतोष जोशी को इस सामाजिक कार्य में उनके सहयोगी, संस्था सचिव नवीन चंद जोशी, गोपाल प्रसाद, बालकिशन जोशी, बीना जोशी, आशा सुयाल, फल संरक्षण इकाई से सेवानीवृत काशी भट्ट एवं ग्राम प्रधान निशा भट्ट का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।
कैंडिडेट को कंप्यूटर प्रशिक्षण के उपरांत नौकरी भी लगाई जाती है आज तक लगभग 10000 से अधिक युवाओं को रोजगार देकर और किसी का बिजनेस स्थापित किया गया है साथ में महिलाओं को भी विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण देकर उनका खुद का बिजनेस स्थापित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है

Ad