महान् न्यायविद रहे सनातन धर्म के सजग प्रहरी स्व० श्री उमाशंकर पाण्डेय की मधुर स्मृति में लिखी जा रही स्मारिका माँ बंगलामुखी महिमां का प्रकाशन नव वर्ष की पावन बेला में

ख़बर शेयर करें

 

महान् न्यायविद रहे सनातन धर्म के सजग प्रहरी स्व० श्री उमाशंकर पाण्डेय की मधुर स्मृति में लिखी जा रही स्मारिका माँ बंगलामुखी महिमां का विमोचन हिन्दू नव वर्ष की पावन बेला में किया जाऐगा निष्काम व नि:स्वार्थ भाव से धर्म, संस्कृति, समाज व देश के लिए अपने कर्तव्य पथ पर चलकर जीवन यात्रा को पूर्ण कर स्वधाम प्रस्थान कर चुके स्व० श्री उमाशंकर पाण्डेय विद्वान जज होने के साथ- साथ महान् व्यक्तित्व के धनी थे प्रभु श्रीराम व भगवान शिव के चरणों में उनकी गहरी प्रीति थी

भगवान शंकर की भामिनी व प्रभु श्री राम चन्द्र की ईष्ट देवी माँ पीताम्बरा अर्थात् माँ बंगलामुखी के प्रति आपार श्रद्धा भाव रखनें वाले स्व० पाण्डेय को समर्पित इस स्मारिका के माध्यम से हिमालय के प्राचीन बंगला क्षेंत्र, दतिया मध्य प्रदेश क्षेत्र, नलखेड़ा का प्राचीन माँ बगलामुखी का स्थल सहित त्रिपुर सुन्दरी पीठ दस महाविधाओं में प्रथम हाट कालिका पीताम्बरा स्वरूपिणी वाराही बंगला क्षेत्र में बहने वाली नदियों सहित अनेक पावन तीर्थों का वर्णन किया जाएगा
स्मारिका के लेखक वरिष्ठ पत्रकार रमाकान्त पन्त ने बताया कि मानवीय गुणों की अद्भूत मिशाल रहे विद्वान जज स्व० श्री उमाशंकर पाण्डे जी की मधुर स्मृति में निकाली जा रही यह स्मारिका आध्यात्मिक जगत में अलौकिक सौगात सिद्ध होगी सत्य साधक श्री विजेन्द्र पाण्डेय व सूबे के मुख्यमन्त्री श्री पुष्कर सिंह धामी सेंचुरी मिल के एच० आर० हैड श्री ए० पी० पाण्डेय सहित तमाम विद्वानों ने प्रकाशन की सफलता हेतु अपनी शुभ कामनाएं प्रदान की है
रिपोर्ट :- ब्यूरो
लोकेशन- हल्द्वानी

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad