बसगाँव/ बसगाँव पालड़ी देवी मन्दिर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा का हवन यज्ञ व विशाल भण्डारे के साथ विराम हो गया कथा के अन्तिम दिवस में प्रसिद्ध विद्वान कथा व्यास पण्डित सुरेश जोशी ने व्यास पूजन के महत्व व परिक्षित के मोक्ष की सुन्दर कथा सुनाई सैकड़ों भक्तों ने यहाँ प्रसाद ग्रहण कर स्वंय को धन्य किया गाँव वासियों व यजमान परिवार ने सभी भक्तों का स्वागत कर आभार जताया
समाज सेवी नीरज सुयाल ने बताया हवन यज्ञ व भण्डारे में बसगाँव पालड़ी छीमी मटेला काशनोई त्वालेख सुयालगाड़ बिच बड़ी बांज नैनी बांज रौलखेद सिमराड़ मयेली ढोकाने सुयाबाड़ी टिकुरी हरतोला सतपुरी आदि तमाम क्षेत्रों के भक्तों ने यहाँ पहुचकर अन्तिम दिवस की कथा का आनन्द लिया व भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें