हर – हर महादेव की धुन में झूम उठी सेंचुरी , शिव मन्त्रों से गूंजी वसुन्धरा, मिल के सीईओ ने सपत्नीक किया महादेव का पूजन “सर्वे भवन्तु सुखिनः की प्रार्थना के साथ मंदिर के नव निर्मित कक्ष का किया उद्घाटन

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ । सेंचुरी पेपर मिल परिसर के वर्कर्स कालोनी में स्थित शिवालय में बुधवार को बड़े ही धूमधाम के साथ महादेव जी का विशेष पूजन व जलाभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस विराट आध्यात्मिक कार्यक्रम में मिल के सीईओ अजय कुमार गुप्ता व उनकी धर्म पत्नी निधि गुप्ता ने भी भाग लेकर अपने आराधना के श्रद्धा पुष्प महादेव के चरणों में अर्पित किये तथा समस्त मिल परिवार की सुख समृद्धि व मंगल की कामना की दिन भर चले आध्यात्मिक कार्यक्रमों में मिल कर्मियों व अधिकारियों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया सुन्दर काण्ड भजन कीर्तन रुद्राभिषेक से समूचे क्षेत्र का वातावरण शिवमय रहा हर हर महादेव की गूंज से वातावरण में उल्लास छाया रहा

सांयकालीन बेला में रिमझीम वर्षा के साथ झूम झूम कर भक्तों ने शिव महिमां के गीत गाये इस बीच मिल के सीईओ अजय गुप्ता ने भी सपत्नीक यहाँ पहुंचकर शिव पूजन महोत्सव में भाग लेकर पूजन किया तथा मंदिर परिसर में स्थित नव निर्मित कक्ष का उद्घाटन किया बाद में बड़ी संख्या में भक्तों ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया

यह भी पढ़ें 👉  अद्भुत,अनंत,अकल्पनीय है काशी की महिमा

इस अवसर पर उन्होंने कहा सावन का महीना शिव आराधना का विशेष समय माना जाता है। आज उन्हे भी शिव कृपा से महादेव के पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ वह सभी के मंगल की कामना करते है उन्होंने आयोजको का धन्यवाद अदा किया इस अवसर पर मिल के उपाध्यक्ष नरेश चन्द्रा सहित तमाम श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधी आयोजक तथा बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी जिला पंचायत की सर्वाधिक चर्चित सीट पर डॉ छवि काण्डपाल बोरा ने जीत दर्ज कर चौंकाया

 

Ad