दतिया में आयोजित होने वाले बगलामुखी महायज्ञ के प्रमुख कर्ता-धर्ता होंगे ललित पन्त

ख़बर शेयर करें

+ बिजेन्द्र गुरु की 36 दिन की बगलामुखी साधना 7 नवम्बर को महायज के साथ होगी सम्पन्न
+ देशभर से महायज्ञ में भाग लेने हनुमान गढ़ी पहुंचेंगे माँ बगलामुखी के भक्तगण
—————————————-
हल्द्वानी ( नैनीताल ), मध्यप्रदेश के दतिया स्थित हनुमानगढ़ी में आगामी 7 नवम्बर को मॉ बगलामुखी का महायज्ञ सम्पन्न होगा । उत्तराखण्ड सरकार में दर्जा राज्य मंत्री रहे हल्द्वानी निवासी ललित पन्त इस महायज्ञ आयोजन के प्रमुख कर्ता-धर्ता होंगे ।
इतना ही नहीं देवभूमि उत्तराखण्ड समेत उत्तर प्रदेश व दिल्ली एन सी आर के बगलामुखी साधकों तथा भक्तगणों को आमंत्रण पत्र पहुंचाने से लेकर उन सबकी महायज्ञ में उपस्थिति सुनिश्चित कराने की पूरी जिम्मेवारी भी पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ललित पन्त को सौंपी गयी है। कुमाऊं मण्डल से बड़ी संख्या में मॉ बगलामुखी के साधकों तथा भक्तों की इस महायज में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रहे है।
यहाँ बताते चलें कि पीताम्बरी माई अर्थात मॉ बगलामुखी देवी के महान साधक पण्डित बिजेन्द्र गुरु जी द्वारा मध्य प्रदेश के दतिया स्थित हनुमानगढ़ी में 36 दिन की अखण्ड साधना की जा रही है। लोक मंगल एवं राष्ट्र के कल्याण के उद्देश्य से की जा रही यह अखण्ड साधना आगामी 7 नवम्बर को पूर्ण हो रही है। इसी दिन मॉ बगलामुखी का महायज आयोजित होगा । बारह घन्टों के महायज्ञ के पूर्ण होने के साथ ही अखण्ड साधना हो जायेगी।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad