खन्तोली में जमनें लगा बैठकी होली का रंग, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें

 

जनपद बागेश्वर के प्रसिद्ध सांस्कृतिक गाँव खन्तोली में होली का रंग छानें लगा है शास्त्रीय संगीतों पर आधारित बैठकी होली की रौनक दिन प्रति दिन बढ़ते जा रही है गाँव वासी मिलकर होली के गीत गानें व गुनगुनाने लगें है दूर दराज क्षेत्रों में यहाँ के बसे वाशिंदे अपने गाँव आकर होली के रंग में रमनें लगे है
उल्लेखनीय है कि

यह भी पढ़ें 👉  आदिशक्ति मॉं भवानी के इक्यावन शक्तिपीठ

 

ऐसा माना जाता है ब्रज प्रदेश के बाद होली और कहीं होती है तो कुमाऊं में।यहां भी खन्तोली की होली का जबाब नही पवित्र पर्वत के आगन में गायी जाने वाली होली का रंग तो भक्ति के उत्साह से परिपूर्ण रहता ही है समूची खन्तोली गाँव का नजारा भी होली के उत्सव में लाजबाब रहता हालांकि पलायन ने अब पुरानी रंगत को फीका कर डाला है फिर भी उमंग में कोई कमी नही यहाँ के तमाम क्षेत्रों में होली से बड़ा त्यौहार या उत्सव कोई और नहीं है।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad