न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का हुआ समापन। अण्डर 17 बालक वर्ग में वालीबाल में पदमपुरमीडार, कबड्डी में पतलोट बनी विजेता

ख़बर शेयर करें

 

अटल उत्कृष्ट एस बी एस एम राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज पतलोट नैनीताल में चल रही न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ के द्वितीय दिवस पर वालीबाल, कबड्डी, गोला फेंक,चक्का फेंक व 100,200,400 व 800 मीटर की दौड़ सम्पन्न हुई।
वालीबाल बालक में पदमपुरमीडार ने पतलोट की टीम को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। तथा कबड्डी बालक वर्ग में पतलोट की टीम ने गौनियारों की टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
बालिका वर्ग कबड्डी में अधौड़ा की टीम ने पतलोट की टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

यह भी पढ़ें 👉  महिला उत्पीड़न और अत्याचार के खिलाफ 30 सितंबर को हल्द्वानी की सड़को पर उतरेगी महिला कांग्रेस, जन आक्रोश रैली में रहेगी मुख्य भागीदारी: मधु सांगूड़ी

 

खो खो बालक वर्ग में पतलोट ने अधौड़ा की टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता वही बालिका वर्ग खो खो में गौनियारों ने पतलोट को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

लम्बी कूद बालक वर्ग में पवन मटियाली प्रथम, चक्का फेंक बालिका वर्ग में हिमानी भटृ प्रथम, बालिका वर्ग में लम्बी कूद में हेमा नगदली प्रथम रही,ऊंची कूद बालक वर्ग में ईश्वर सिंह, चक्का फेंक में कमल बिनवाल, गोला फेंक में नीरज सिंह रावत प्रथम रहे।बालिका वर्ग में उंची कूद में मंजू बुंगियाल, चक्का फेंक में हिमानी भटृ, गोला फेंक में भगवती प्रथम रहे।

 

यह भी पढ़ें 👉  समूचे कुमाऊं व तराई-भाबर क्षेत्र के हजारों न्यूरो रोगियों के लिए बरदान साबित हुए हैं न्यूरो सर्जन अभिषेक राज

बालक वर्ग 100 मी दौड़ में कुन्दन सिंह, 200 मी में विनोद सिंह, 400 मी में दीपक ऐड़ी,800 मी में नीरज सिंह मेहरा, 1500 मी में दीपक कुड़ाई, 3000 मी दीपक कुड़माई प्रथम रहे।

बालिका वर्ग 100 मी प्रेमा ढोलगाई, 200मी में भावना भटृ, 400 मी में हेमा नगदली, 800 मी कविता रूवाली, 1500 मी में भावना भटृ, प्रथम रहे।

समापन दिवस पर अतिथि के रूप में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पतलोट से प्रोफेसर डा संजीव कुमार, डा महेश कुमार, डा देवेन्द्र सिंह सहित समस्त स्टाफ के गणमान्य उपस्थित रहे, तथा विजयी खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र व मेडल देकर पुरूस्कृत किया।प्रधानाचार्य आशुतोष साह ने टीमों से परिचय प्राप्त कर विजयी खिलाड़ियों को बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  चिल्ड्रन्स एकेडमी की डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक को फिनलैंड के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आमंत्रित कर सम्मानित किया गया

इस अवसर पर ब्लाक समन्वयक विकास चौहान, क्रीड़ा प्रभारी गीता रजवार,सुषमा डोभाल, मनोज भाकुनी, अमित मिश्रा,जीवन चन्द्र, राजेन्द्र बोरा,दिव्या पलड़िया,कमल भटृ, बालेश्वर सिंह, गिरीश चंद्र बेरी, गंगासागर,संजय कुमार,शेर सिंह बिष्ट, संदीप , रमेश त्रिपाठी, निशा चिन्याल, विनोद कुमार, धर्मेंद्र बोरा, प्रकाश चन्द्र जोशी, दिनेश चन्द्र पनेरु, डा हेमन्त कुमार जोशी, डा कमल बेलवाल आदि उपस्थित रहे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad