लालकुआँ में उत्तरायणी एवं लोहड़ी मेले की तैयारियाँ जोरों पर मुख्यमन्त्री से मिलकर दिया उद्घाटन का न्यौता

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआं। लालकुआँ में उत्तरायणी एवं लोहड़ी मेले को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए जोरदार तैयारियाँ चल रही है मेला समिति के अध्यक्ष हेमन्त नरुला ने विधायक डा० मोहन सिंह बिष्ट एवं कार्यकारी अध्यक्ष पूरन सिंह रजवार के साथ मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर उत्तरायणी लोहड़ी मेले लाल कुआं में पहुंचकर कार्यक्रम का उद्घाटन करने का निमंत्रण दिया

लालकुआं में तीन दिवसीय उत्तरायणी एवं लोहड़ी मेले की शुरुआत तेरह जनवरी से होगी 13,14,15,जनवरी को आयोजित उत्तरायणी मेले के कार्यक्रमों को लेकर क्षेत्रं में जबरदस्त उत्साह है। 13 जनवरी को लोहड़ी व 14 एवं 15 जनवरी को उत्तरायणी के कार्यक्रम आयोजित होगे उत्तरायणी एवं लोहड़ी मेला समिति के अध्यक्ष हेमंत नरुला ने कहा कि संस्कृति के संरक्षण,सर्वधन,व विकास के लिए उत्तरायणी एवं लोहड़ी मेला समिति लालकुआँ प्रतिबद्व है इस बार मेले को और भव्यता प्रदान करनें हेतु संस्कृतिक वैभवता को समेटे कार्यक्रमों की धूम रहेगी।

उन्होनें बताया मेलों के बहाने सांस्कृतिक बैभव, सांस्कृतिक मूल्यों तथा सांस्कृतिक सरोकार पर एक बार पुनः सोचने, बिचारने, आत्म चिन्तन करने का भव्य अवसर हम सभी को प्राप्त हो रहा है। ऐसे अवसरों पर तमाम मेलों के माध्यम से संस्कृति को सवारना हम सभी का परम दायित्व है,श्री नरुला ने बताया मेले की भव्यता को लेकर सभी सहयोगी जन जी जान से जुटे हुए है

Ad