ब्रज मण्डल में मची होली की धूम

ख़बर शेयर करें

 

रंगों का त्यौहार होली का रंग अब धीरे धीरे छानें लगा है ब्रजमंडल में इन दिनों होली का रंग पूरे क्षेत्र में उमंग व उल्लास के साथ छाया हुआ है वृदावन बरसाना मथुरा गोकुल व नंदगाँव की प्रसिद्ध होली में रंगो की छटा बिखरी हुई है वैसे तो यहाँ बंसत पंचमी से ही होली के गीतों की शुरुवात हो जाती है शिव रात्रि के बाद होली का उत्साह देखनें लायक होता है देश भर में गाये जानें वाले होली के गीतों में ब्रज मण्डल के होली के गीत होल्यारों द्वारा गाये जाते है यहाँ समूचें क्षेत्र में राधा रानी व श्रीकृष्ण की भक्ति भरे गीत होली की आभा समूहबद्व होकर गाये जातें है इन दिनों यह धूम अपनें पूरे रंग में है योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण व श्री राधा रानी को समर्पित होली के सुंदर गीतों के श्रवण को देखनें के लिए देश विदेश के भक्त जन यहाँ पहुंचते है ब्रज मण्डल में सर्व प्रथम भगवान श्रीकृष्ण बाकें बिहारी के साथ होली खेलकर होली की शुरुवात करते है
श्री राधा रानी के भक्त बृजवासी नीरज कुन्तल ने बताया ब्रज मंडल की होली समूचें देश में बेहद लोकप्रिय है यहाँ की उमंग सर्वत्र देखनें लायक होती है

यह भी पढ़ें 👉  सुनैना के रूप में इस समाज सेविका ने किया शानदार अभिनय, दर्शकों ने की सर्वत्र सराहना, देखिये वीडियो

यहाँ होली की सबसे ज्यादा धूम बरसाने में छायी रहती है। यहाँ की लठ्मार होली समूचें विश्व में प्रसिद्ध है जिसे देखनें के लिए अंसख्य संख्या में लोग यहाँ आते है महाशिवरात्रि को आयोजित होली के दिन श्री जी मंदिर में राधारानी को 56 भोग का प्रसाद लगता है यह दृश्य भी बड़ा ही अलौकिक रहता है होली खेलनें का निमंत्रण देने की परम्परा भी यहाँ की रीति है नंदगांव से बरसाने होली खेलनें जानें वाले होल्यारो की टोली भी बेहद मनभावन रहती है विभिन्न पड़ावों पर होली का गायन अनोखे अंदाजों में गाया जाता है
उन्होनें बताया ब्रज मण्डल की फूलों की होली भी समूचे देश में प्रसिद्ध है फूलों की होली की अद्भूत छटा से होली का रंग ऐसा निखरा रहता है कि गाने वाले देखने वाले सभी मन्त्र मुग्ध हो जाते है कुल मिलाकर लठ्मार होली फूलों की होली व लडुओं की होली का रंग देखना हो तो ब्रजमण्डल की होली का कोई जबाब नही

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad