पिथौरागढ़ की पावन धरा बिण में इन दिनों श्री शिव महापुराण कथा की धूम मची हुई है दूर दराज क्षेत्रों से भक्तजन यहॉ पहुंचकर शिव कथा श्रवण कर अपना जीवन धन्य कर रहे है स्वामी सर्वेश्वर गिरि महाराज जी के पावन सान्निध्य में यह कथा क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं मंगल कामना की पावन भावना को लेकर आयोजित हो रही है कथा का आयोजन श्री शिवाश्रम सेवा संस्थान द्वारा समस्त भक्तजनों के सहयोग से किया जा रहा है
यहाँ की पावन भूमि में कथा का वाचन हिमालय ऋषिकेश से पधारे स्वामी श्री श्री भगवती सौंदर्य महाराज जी द्वारा किया जा रहा है
।आश्रम के अध्यक्ष आचार्य विजय प्रकाश जोशी ने कहा कि जब मनुष्य के अनेकों जन्म के पुण्य का उदय होता है तो शिव कथा सुननें को मिलती है इसलिए अधिक से अधिक संख्या में शिव कथा सुनकर महापुण्य के भागी बने
यहाँ कथा का आयोजन 21 अप्रैल से आरम्भ हो चुका है 27 अप्रैल तक चलने वाली इस कथा को लेकर समूचे क्षेत्र में विशेष उत्साह है
लोकेशन – पिथौरागढ
रिपोर्ट – रमाकान्त पन्त
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें