लालकुआं के माँ अवन्तिका मन्दिर की अलौकिक महिमा की गूंज सात समन्दर पार तक पहुंची

ख़बर शेयर करें

 

*************************
अमेरिका से प्रकाशित ” हम हिन्दुस्तानी ” अखबार ने दर्जनभर देशों तक पहुंचाई माँ अवन्तिका की दिव्य गाथा
लालकुआं ( नैनीताल ), कुमाऊं के प्रवेश द्वार लालकुआं स्थित आद्य शक्ति माँ अवन्तिका मन्दिर इन दिनों अमेरिका समेत दुनियां भर के एक दर्जन से भी अधिक देशों में चर्चा एवं आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। यानी अवन्तिका देवि की अलौकिक महिमा की गूंज इस बार सात समन्दर पार तक गूंज रही है।
अमेरिका से प्रकाशित होने वाले दैनिक अखबार ” हम हिन्दुस्तानी ” ने लालकुआं स्थित माँ अवन्तिका मन्दिर शक्ति पीठ की पौराणिक महिमा एवं माँ की दिव्य गाथा को अप्रेल प्रथम सप्ताह 2025 के अपने अंक में विस्तार से छापा है और इस प्रकार दुनियां भर में माँ अवन्तिका देवी की दिव्य गाथा को पहुंचाया है।

बताते चलें कि हम हिन्दुस्तानी अखबार यूएसए अमेरिका में रह रहे अप्रवासी भारतीयों द्वारा छापा जाने वाला एक बड़ा समाचार पत्र है। इस अखबार का प्रसार अमेरिका के प्रमुख शहरों के अलावा ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया समेत दुनियां के एक दर्जन से भी अधिक देशों में है।
शैल शक्ति न्यूज पोर्टल के प्रबन्ध सम्पादक मदन जलाल मधुकर ने हम हिन्दुस्तानी समाचार पत्र के सम्पादक समेत सभी सम्पादकीय अधिकारियों का आभार प्रकट किया है तथा उनका धन्यवाद किया है। यह आलेख सम्पादक शैल शक्ति रमाकान्त पन्त द्वारा लिखा गया है जो विनायक फीचर्स एंजेसी के माध्यम से प्रकाशित हुआ है 

Ad