श्री शिव महापुराण कथा स्थल माँ अवंतिका मंदिर पहुंचने पर हाटकेश्वर महादेव के भक्त स्वामी पवन दास जी महाराज का स्थानीय भक्तों ने स्वागत किया यहां पहुंचने पर कथा वाचक व्यास प्रसिद्ध संत श्री दुर्गादत्त शास्त्री जी ने उन्हें मंगल पट्टिका पहना कर उनका अभिनंदन किया इस अवसर पर मंदिर के पुजारी आचार्य चन्द्र शेखर जोशी आचार्य भाष्कर जोशी माँ अवंतिका के भक्त पवन रस्तोगी अजय उप्रेती विजय सिंह दीपू नयाल जीवन भण्डारी मनोज सिंह आदि मौजूद रहे
संत श्री दुर्गादत्त शास्त्री ने माँ अवंतिका के भक्त पवन रस्तोगी व गौलापार से यहाँ पधारे भुवन गोस्वामी को भी मंगल पट्टिका पहनाकर आशीर्वाद दिया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें