हल्द्वानी। वन विभाग की टीम ने रात्रि को नंधौर रेंज में गश्त के दौरान हल्द्वानी- सितारगंज मोटर मार्ग पर सेला द्वितीय बीट के समीप दो सदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा वन विभाग के मुताबिक तलाशी के दौरान उनके पास से चार कछुए बरामद हुए
वन क्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे तभी हल्द्वानी- सितारगंज मोटर मार्ग पर सेला द्वितीय बीट के समीप दो सन्दिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से चार जिन्दा कछुए बरामद हुए। पूछताछ करने पर एक व्यक्ति द्वारा अपना नाम मृत्युंजय अधिकारी पुत्र राम अधिकारी तथा दूसरे ने अपना नाम सुट्की विश्वास पुत्र बाबू राम विश्वास निवासी शक्तिफार्म जिला उधमसिंह नगर बताया गया। दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। इनसे प्राप्त कछुए भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची प्रथम के भाग दो में वर्णित है। इनका व्यापार पूर्णतया प्रतिबन्धित है। प्रकरण में अग्रेतर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
वन क्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि वन एवं वन्य जीव अपराधों की प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु स्टाफ द्वारा श्रेत्र में रात्रि में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। गश्ती टीम में मोहन सिंह लखेड़ा कुवर सिंह गौनियां सुरेश मेहरा शामिल रहे



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें