गंगोलीहाट की गुफाए बन सकती है महान् धरोहर: खजान गुड्डू

ख़बर शेयर करें

 

पूर्व दर्जा राज्य मन्त्री खजान गूड्डू ने कहा कि गंगोलीहाट क्षेत्र आध्यात्मिक रूप से बेहद समृद्धशाली क्षेत्र है इस क्षेत्र के तीर्थ स्थलों खासतौर से गुफाओं को विशेष रूप से विकसित किया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि यदि गंगावली क्षेत्र को गुफाओं की घाटी के रूप में विकसित करने के प्रयास हो तो यह क्षेत्र विश्व की महान धरोहर बन सकता है क्योंकि यह क्षेत्र शिव एवं शक्ति की परम पूजनीय भूमि है पुराणों में वर्णित शैल पर्वत इसी क्षेत्र में है और शैल पर्वत की कालिका यही विराजमान है इसके अलावा इस क्षेत्र को गुफाओं की घाटी भी कहा जाता है यहां की प्रसिद्ध गुफाओं का स्कंद पुराण में वर्णन आता है उन्होनें कहा कई गुफाएं अभी भी अज्ञात हैं समय-समय पर गुफाओं के मिलने का क्रम जारी है श्री खजान गुड्डू ने कहा कि सरकार को इस और विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए गंगोलीहाट की गुमनाम गुफाओं को प्रकाश में लाने के लिए बेहतर प्रयास करने चाहिए उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सबसे प्रसिद्ध गुफाओं में पाताल भुवनेश्वर के अलावा नानी शीतला गुफा सुतार गांव की दानेश्वर गुफा भृगुतम्ब गुफा सहित अनेक गुफाओं के भंडार हैं और सरकार को विशेष रुप से इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि गंगोलीहाट क्षेत्र में पर्यटन एवं तीर्था टन को बल मिल सके

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad