गौरवशाली परंपरा को सजोए हुए हैं ट्राली लाइन की रामलीला 28 वें वर्ष में कर रही है प्रवेश

ख़बर शेयर करें

 

अतीत की सुनहरी यादों के साथ गौरवशाली परंपरा को सजोए बिंदुखत्ता की प्रसिद्ध रामलीला इस वर्ष 28 वें वर्ष में प्रवेश करने जा रही है

नवज्योति श्री रामलीला कमेटी ट्राली लाइन द्वारा यहां विगत 27 वर्षों से श्री राम की सुंदर लीला का मंचन किया जाता रहा है क्षेत्र की यह बेहद लोकप्रिय रामलीला इस वर्ष गौरवशाली परंपराओं के साथ 28 वें वर्ष में प्रवेश करने जा रही है 28 वें वर्ष में प्रभु श्री राम की लीला के प्रवेश होने पर क्षेत्र में विशेष उमंग व उत्साह का वातावरण है रामलीला मंचन स्थल पर श्री हनुमान जी की ध्वजा पूर्ण वैदिक रीति रिवाज के साथ यहां सोमवार को स्थापित की गई इस दौरान श्री राम भक्तों ने प्रभु श्री रामचंद्र जी के साथ साथ हनुमान जी की भी वंदना की तथा 28 वें वर्ष में प्रवेश कर रही प्रभु श्री राम की लीला को भव्य दिव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए श्री राम भक्तों ने गहन विचार-विमर्श किया

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था पर ध्यान दिए जाने पर रहा मुख्यमंत्री का जोर

इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष कविराज धामी उपाध्यक्ष दीपक पाठक प्रबंधक रमेश कुनियाल, उप प्रबंधक नवीन पाठक सचिव किशन रावत उप सचिव राजेंद्र सिंह बिष्ट कोषाध्यक्ष दिनेश जीना भीम सिंह रावत मोहन पांडे मनोज बिष्ट नवीन पांडे शास्त्री जी कैलाश जोशी कमल मिश्रा सहित अनेकों मौजूद रहे

Ad