लालकुआँ में लोहड़ी एवं उत्तरायणी मेले का भव्य शुभारम्भ

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआं नगर में लोहड़ी एवं उत्तरायणी मेले का भव्य शुभारम्भ हो गया यहाँ आयोजित उत्तरायणी एवं लोहड़ी मेले के प्रथम दिवस पर्वतीय एवं पंजाबी गायकों ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर क्षेत्रवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया, मेले का विधिवत भव्य शुभारंभ मंडलायुक्त दीपक रावत एवं रुद्रपुर के विधायक शिव अरोड़ा पूर्व विधायक नवीन दुम्का सेंचुरीं मिल के महाप्रबन्धक नरेश चन्द्रा एवं एस० के० बाजपेयी सहित तमाम लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

नगर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित उत्तरायणी एवं लोहड़ी मेला का विधिवत शुभारंभ शांयकाल की बेला में मंडलायुक्त दीपक रावत ने फीता काटकर एवं विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया, इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए मंडलायुक्त दीपक रावत ने कहा कि सांस्कृतिक धरोहर को संजोने के लिए आयोजित इस प्रकार के मेलों से नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति को जानने का होने का मौका मिलता है उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में इस प्रकार के तमाम सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम होने से यहां उत्सव का विराट रंग देखनें को मिलता है
कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध लोक गायक अमित गोस्वामी ने ,कैले बजें मुरुली, जय मैया दुर्गा भवानी, मेरी दुर्गा हरे गे और रूपसा रामोती गीत गाकर क्षेत्रवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान दिल्ली से आए पंजाबी कलाकार वाइब्रेशन भांगड़ा ग्रुप के कलाकारों ने जबरदस्त पंजाबी कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर उत्तरायणी एवं लोहड़ी मेला कमेटी के अध्यक्ष हेमंत नरूला, कार्यवाहक अध्यक्ष पूरन सिंह रजवार, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, चेयरमैन लाल चंद्र सिंह, सेंचुरी पेपर मिल के महाप्रबंधक नरेश चंद्रा, एसके बाजपेई, संरक्षक पवन चौहान, रामबाबू मिश्रा, बीसी भट्ट, रंजीत बोरा, महामंत्री विनोद श्रीवास्तव, दीप लोहनी, राय लक्ष्मी पंडित, दीपक बत्रा, रंजू देवी, संजय जोशी, लक्ष्मण खाती, हेमंत पांडे, गोपाल दत्त भट्ट, देवी दत्त पांडे, पुष्कर दानू, रमेश कुनियाल, संजय जोशी, बॉबी संभल, विक्की रजवार, आनन्द रजवार केदार दानू, संजय अरोरा, प्रेम नाथ पंडित पियूष मिश्रा, संजीव शर्मा, अशोक नेगी, सहित भारी संख्या में पदाधिकारी एवं क्षेत्रवासी मौजूद थे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad