खबर का असर: मार्ग सुधारीकरण का कार्य हुआ तेज

ख़बर शेयर करें

 

कौन्ता .पटरानी, हरीशताल रोड को पीएमजेएसवाई के द्वारा खोलने का प्रयास किया गया सामाजिक कार्य कर्त्ता दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि यह मार्ग काफी दयनीय है विगत दिनों शैल शक्ति ने इस मार्ग की दयनीय दशा पर समाचार का प्रकाशन किया था अब विधायक राम सिंह कैड़ा के प्रयासों से रोड को पीएमजेएसवाई के द्वारा खोलने का प्रयास किया गया है